गुजरात में मेफेड्रोन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, DRI ने पकड़ी 25 करोड़ की खेप, 3 गिरफ्तार
AajTak
वलसाड की फोरेंसिक साइंस लैब की एक टीम ने फैक्ट्री में पाए गए संदिग्ध साइकोट्रोपिक पदार्थों में मेफेड्रोन की मौजूदगी की पुष्टि की. डीआरआई ने कहा कि यूनिट से तरल रूप में कुल 17.3 किलोग्राम एमडी बरामद किया गया.
गुजरात के वलसाड जिले में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बुधवार को मेफेड्रोन (एमडी) दवा बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. डीआरआई की टीम ने वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 25 करोड़ रुपये के साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए है.
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सूरत और वापी से डीआरआई की टीमों ने वलसाड जिले के उमरगाम और देहरी में जीआईडीसी (औद्योगिक एस्टेट) में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया.
विज्ञप्ति में कहा गया कि यह अभियान मंगलवार को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत चलाया गया और जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री मेसर्स सौरव क्रिएशन्स को सिंथेटिक उत्तेजक दवा मेफेड्रोन के अवैध निर्माण में शामिल पाया गया.
पीटीआई के मुताबिक, वलसाड की फोरेंसिक साइंस लैब की एक टीम ने फैक्ट्री में पाए गए संदिग्ध साइकोट्रोपिक पदार्थों में मेफेड्रोन की मौजूदगी की पुष्टि की. डीआरआई ने कहा कि यूनिट से तरल रूप में कुल 17.3 किलोग्राम एमडी बरामद किया गया. गुजरात सीआईडी के नारकोटिक्स सेल की एक टीम ने ऑपरेशन में सहायता की.
इसमें कहा गया है कि यूनिट से जब्त किए गए साइकोट्रोपिक पदार्थों का अवैध बाजार मूल्य लगभग 25 करोड़ रुपये है. सभी जब्त पदार्थों को एनडीपीएस अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है. प्रेस रिलीज के अनुसार, एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है.
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की विज्ञप्ति में कहा गया कि यह ऑपरेशन सिंथेटिक दवाओं के बढ़ते उपयोग और इन दवाओं के निर्माण में औद्योगिक इकाइयों के दुरुपयोग और उन्हें पकड़ने के लिए डीआरआई के निरंतर प्रयासों को उजागर करता है.
यूपी में संभल का प्राचीन कल्कि मंदिर एक ऐतिहासिक स्थान है, जहां एएसआई की टीम ने अपना सर्वे शुरू किया है. यह सर्वे मंदिर के धार्मिक महत्व और वहां स्थित प्राचीन कुओं की स्थिति की जानकारी को लेकर है. कल्कि मंदिर में मौजूद कृष्ण कूप के सर्वे से वहां की पुरातन वास्तुकला और जलीय प्रणाली की जानकारी मिलेगी.
संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को पुष्पा 2 फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. यहां अभिनेता अल्लू अर्जुन पहुंचे थे, जिनकी एक झलक पाने को प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी थी. इसी दौरान थिएटर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. उसके को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इसी मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने 13 दिसंबर की दोपहर को अल्लू अर्जुन को उनके आवास से गिरफ्तार किया था.