गुजरात: भारत बायोटेक के नए प्लांट से Covaxin की पहली कमर्शियल खेप रवाना, टीकाकरण में आयेगी तेजी
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने गुजरात (Gujarat) में भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के नए प्लांट से कोवैक्सीन (Covaxin) टीके की पहली वाणिज्यिक खेप (Commercial Consignment ) रवाना की.
अंकलेश्वर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने गुजरात (Gujarat) में भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के नए प्लांट से कोवैक्सीन (Covaxin) टीके की पहली वाणिज्यिक खेप (Commercial Consignment ) रवाना की. मांडविया ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद ट्वीट में लिखा, ‘देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूत करने के लिए सबसे जरूरी है टीकाकरण. अंकलेश्वर स्थित बायोटेक के संयंत्र से कोवैक्सीन की पहली वाणिज्यिक खेप को रवाना किया.’ स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इस खेप की रवानगी के साथ ही देश में टीकों की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी वहीं हर भारतीय तक टीका पहुंचाने में भी मदद मिलेगी. सरकार ने इस महीने की शुरुआत में भारत बायोटेक के अंकलेश्वर स्थित विनिर्माण संयंत्र को कोविड-19 रोधी कोवैक्सीन टीके का उत्पादन करने की मंजूरी दी थी.More Related News