गुजरात के नए मुख्यमंत्री सोमवार को लेंगे शपथ; हार्दिक पटले ने कहा- भूपेंद्र BJP के आखिरी CM
Zee News
नवनिर्वाचित नेता, भूपेंद्र पटेल ने रविवार शाम को राज्य भाजपा मुख्यालय कमलम् में सीएम पद के लिए अपने नाम के ऐलान के बाद, गुजरात के राज्यपाल के समक्ष एक नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.
गांधीनगरः गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित नेता और घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र के विधायक भूपेंद्र पटेल को सोमवार को राज्य के सत्रहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए गांधीनगर वाके अपने रिहाइश पर आमंत्रित किया. नवनिर्वाचित नेता, भूपेंद्र पटेल ने रविवार शाम को राज्य भाजपा मुख्यालय कमलम् में सीएम पद के लिए अपने नाम के ऐलान के बाद, गुजरात के राज्यपाल के समक्ष एक नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. उनके दावे को कबूल करते हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पटेल को गुजरात के सत्रहवें मुख्यमंत्री के तौर पर हलफ लेने के लिए मदू किया. शपथ ग्रहण तकरीब सोमवार को गांधीनगर में वाके राजभवन परिसर में दोपहर 2.20 बजे होगा. गृहमंत्री अमित शाह शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. कैबिनेट का गठन बाद में होगा कमलम् में हुई विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के चयन के बाद इतवार को सहाफियों से बात करते हुए राज्य भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने कहा कि कल सिर्फ मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. बाद में पाटिल ने कहा कि एक दो दिनों में आला नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद संशोधित कैबिनेट का गठन किया जाएगा. प्रेस वार्ता में मौजूद भूपेंद्र पटेल ने मीडिया को बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा सदर जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के उन पर भरोसा करने के लिए आभारी हैं.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?