गुजरात आजतक: आसमान से आफत की ऐसी बरसात गुजरात के कई शहर-गांव डूबे
AajTak
जब मानसून की इस साल की पारी समाप्त होने वाली थी उस समय प्रकृति ने अजब-गजब रंग दिखाया है. आसमान से आफत की ऐसी बरसात हो रही है कि गुजरात के कई शहरों, गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सरदार सरोवर बांध पिछले तीन दिनों से ओवरफ्लो हो रहा है. नतीजा ये है कि सड़क से लेकर घर सब डूबे हैं. रास्ते बंद हैं. चारो तरफ नदियों और डैम से निकल रहे पानी का आतंक है. कोई पेड़ पर चढ़ कर जान बचा रहा है तो कोई भूखे प्यासे पानी से घिरा राहत का इंतजार कर रहा है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.