गाजा में भारतीय मूल की महिला समेत 7 एड वर्कर की मौत, नाराज बाइडन ने इजरायल को आगाह किया
AajTak
गाजा में एक इजरायली ड्रोन हमले में सात सहायता कर्मी मारे गए थे. इसको लेकर दुनियाभर के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी. इसमें भारतीय मूल की एक सहायता कर्मी की भी मौत हो गई. अब इस हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया गया.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा में सात सहायता कर्मियों की मौत पर इजारयल की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि 'नागरिकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त काम नहीं किया गया है.' बाइडेन ने गाजा में घातक हमलों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "वे युद्ध के बीच भूखे लोगों को भोजन पहुंचा रहे थे. वे बहादुर और निस्वार्थ थे. उनकी मौत एक त्रासदी है."
फिलिस्तीनियों को खाना-पानी पहुंचाने वाली संस्था वर्ल्ड सेंट्रल किचन के लिए काम करने वाले सात सहायता कर्मी मंगलवार को गाजा में एक इजरायली हमले में मारे गए थे. हमले की सामने आई भयावह तस्वीर में देखा गया कि उनकी कार कैसे ध्वस्त हो गई. इजरायली सेना ने ड्रोन हमले में सहायता कर्मियों की कार को निशाना बनाया था. इस हमले में ऑस्ट्रेलियाई पिता और मिजोरम की रहने वाली मां से जन्मी महिला लालज़ावमी फ्रैंककॉम की भी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: गाजा में इजरायली हवाई हमले में मिजोरम की महिला की बेटी की मौत, लोगों को सहायता पहुंचाने के दौरान गई जान
'जवाबदेही तय किया जाना चाहिए'
सहायता कर्मियों पर हलमे को लेकर जो बाइडेन ने कहा, "इजरायल ने इस बात की गहन जांच करने का वादा किया है कि सहायता कर्मियों की कार हमले की चपेट में क्यों आई." बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि जांच तेजी से होनी चाहिए, इसमें जवाबदेही होनी चाहिए और इसके नतीजों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए."
यह भी पढ़ें: गाजा पर IDF का ट्रिपल अटैक, अमेरिकी NGO के 4 लोग मारे गए, मिजो महिला भी शामिल
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा भड़क उठी है. शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगा दी गई और पूरा घर खाक हो गया. यह घटना आवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले हुई. धानमंडी इलाके में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया, जिसे संग्रहालय में बदल दिया गया था. हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच, आज के प्रदर्शन को देखते हुए हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. VIDEO
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.