गाजा के अंदरूनी इलाकों में IDF का जोरदार हमला, 24 घंटे में 200 फिलिस्तीनियों की मौत, 15 आतंकी ढेर
AajTak
गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई में पिछले 24 घंटे में 200 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. दूसरी तरफ हवाई हमलों में हमास के 15 आतंकवादी भी ढेर हो गए हैं. बड़े पैमाने पर हमास के बुनियादी ढांचों को निशाना जा रहा है. 7 अक्टूबर से जारी हमले में अबतक 21 हजार 500 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है.
इजरायली सेना गाजा पट्टी के अदरूनी इलाकों में घुस चुकी है. वहां ट्रैंक और फाइटर जेट से जोरदार हमले किए जा रहे हैं. जमीन और हवा से एक साथ हो रहे इन हमलों में हमास के लड़ाके तो मारे जा रहे हैं, लेकिन आम लोग भी बड़े पैमाने पर हताहत हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान आईडीएफ द्वारा किए गए हमलों में 200 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. करीब 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस दौरान 15 आतंकवादियों को भी मार गिराए जाने का दावा किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात और शनिवार की सुबह गाजा के अल-ब्यूरिज, नुसीरत और खान यूनिस में जबरदस्त बमबारी हुई है. इन हमलों की वजह से इतने ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं कि स्थानीय अस्पताल घायल फिलिस्तीनियों से भर गए हैं. सेंट्रल गाजा के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इजरायली बमबारी में पिछले 24 घंटों में 200 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इजरायली सेना की भीषण कार्रवाई लगातार जारी है. इजरायली सेना ने गाजा में अंदर तक घुसने का एक वीडियो जारी किया है. इसमें इजरायली टैंक गाजा के घनी आबादी वाले शिजैय्याह इलाके में घुसते दिखाई दे रहे हैं. जोकि हमास आतंकियों का गढ़ बताया जा रहा था. हमास को जड़ से खत्म करने के लिए इजरायल लगातार गाजा पर जमीन के साथ साथ हवाई हमले भी कर रहा है. इन हमलों में इजरायल ने हमास के कई आतंकियों को मार गिराने का दावा भी किया है. इसकी वजह से गाजा में लाशों के ढेर नजर आ रहे हैं. इसी बीच उत्तरी गाजा से बरामद कई शवों को इजरायल ने भी फिलिस्तीनी अधिकारियों को सौंप दिया है. इसके बाद गाजा अधिकारियों ने एक सामूहिक कब्र खोदकर अज्ञात फिलिस्तीनियों के करीब 80 शवों को दफनाया है.
गाजा युद्ध में मारे गए 21 हजार 500 फिलिस्तीनी
इस युद्ध की वजह से गाजा के 23 लाख निवासियों में से अधिकांश को अपना घर छोड़कर पलायन के मजबूर होना पड़ा है. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से शुरू हुई इस जंग में अभी तक 21 हजार 500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं 1200 से अधिक इजरायलियों को हमास के आतंकियों ने महज एक दिन में मौत की नींद सुला दिया था. इतना नहीं 200 से अधिक लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे. इन्हीं बधंकों की रिहाई के लिए इजरायल लगातार युद्ध कर रहा है. उनकी बिना शर्त रिहाई चाहता है.
7 अक्टूबर हमले के मास्टरमाइंड का घर तबाह
इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर हमले के मास्टरमाइंड का घर तबाह कर दिया है. इस हमले में उसके मारे जाने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन उसका आईडी कार्ड बरामद किया गया है. हमास के मिलिट्री विंग 'अल कासिम' के मुखिया मोहम्मद डाएफ को 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए खौफनाक हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. इस हमले के बाद इजरायल ने उसके सिर पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर यानी की करीब एक करोड़ रुपए का इनाम रखा था. उसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है.
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.