गर्लफ्रेंड को मारे थप्पड़-दबाया गला, गंभीर आरोपों के बाद पुलिस की गिरफ्त में एक्टर
AajTak
एक्टर जोनाथन मेजर्स को पुलिस ने एक महिला के गंभीर आरोपों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप लगाने वाली महिला जोनाथन की गर्लफ्रेंड है. सूत्रों के मुताबिक, एक्टर ने गुस्से में गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारे और उसकी गर्दन को दबोच लिया था. पुलिस ने एक्टर को जेल भेज दिया है.
मार्वल की फिल्म 'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमेनिया' (Ant-Man and the Wasp Quantumania) के एक्टर जोनाथन मेजर्स को शनिवार को न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया है. जोनाथन पर इल्जाम है कि उन्होंने 30 साल की एक महिला के साथ घरेलू हिंसा की. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर पर महिला का गला दबाने, उसके साथ मारपीट और शोषण के चार्ज लगे हैं.
एक्टर ने गर्लफ्रेंड के साथ की मारपीट
शनिवार, 25 मार्च की सुबह न्यूयॉर्क के चेल्सी में स्थित एक अपार्टमेंट से जोनाथन मेजर्स को गिरफ्तार किया गया था. एक्टर के खिलाफ पुलिस को फोन पर शिकायत की गई थी. महिला को सिर और गर्दन पर छोटे लगी है. महिला ने पुलिस को बताया कि एक्टर ने उसके साथ मारपीट की है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि महिला को स्टेबल कंडीशन में पास के अस्पताल लेकर जाया गया था.
टीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप लगाने वाली महिला जोनाथन मेजर्स की गर्लफ्रेंड है. महिला ने पुलिस को बताया कि ब्रुकलिन से एक बार से दोनों टैक्सी में घर वापस आ रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई. महिला को सिर और पीठ में थोड़ी चोट आई है. उसके कान के पीछे भी चोट है और चेहरे पर भी निशान हैं. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने बयान में बताया कि महिला की शिकायत के बाद 33 साल के एक्टर को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया.
पुलिस ने जोनाथन को भेजा जेल
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को बताया गया है कि एक्टर जोनाथन मेजर्स की गर्लफ्रेंड ने उन्हें किसी दूसरी महिला से फोन पर मैसेज में बात करते देखा था. उन्होंने एक्टर से इस बारे में पूछा और उनका फोन ले लिया. इसके बाद एक्टर गुस्सा हो गए और उन्होंने गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. इसके बाद एक्टर ने गर्लफ्रेंड की गर्दन को दबोच लिया. पुलिस ने जोनाथन के खिलाफ इस मामले में सबूतों को देखते हुए उन्हें जेल भेज दिया.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.