![गरीब भी बन सकता है अमीर, 'Rich Dad Poor Dad' के राइटर ने बताया फॉर्मूला](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/rich_dad_poor_dad-sixteen_nine.jpg)
गरीब भी बन सकता है अमीर, 'Rich Dad Poor Dad' के राइटर ने बताया फॉर्मूला
AajTak
'Rich Dad Poor Dad' के लेखक Robert T. Kiyosaki ने अनुमान जताया है कि चांदी 3 से 5 साल के लिए 20 डॉलर पर बनी रहेगी और आने वाले समय में यह 100 डॉलर से 500 डॉलर तक चढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हर कोई इसे खरीद सकता है, गरीब भी चांदी को खरीद सकता है. इसलिए, अब चांदी इन्वेस्ट करें.
हर किसी का सपना होता है कि वो रईसों की जिंदगी जिए और अमीर (Rich) बने. इस सपने को पूरा करने के लिए लोग खूब मेहनत करते हैं और जी-तोड़ कोशिश में लगे रहते हैं. लेकिन, यह समय अमीर बनने का है, ये हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा कहना है 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) का. उन्होंने इसके लिए सबसे बेहतर जरिया चांदी (Silver) को बताया है.
चांदी अमीर बनने का जरिया Robert T. Kiyosaki ने अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में मशहूर लेखक ने लोगों से चांदी में निवेश (Silver Investment) करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अगर आप गरीब से अमीर बनने के सपने देख रहे हैं, तो मौका आ गया है. यह गरीबों के लिए अमीर बनने का समय है. यानी उनका कहना है कि चांदी के जरिए अमीर बनने का सपना पूरा किया जा सकता है.
ट्वीट कर दी निवेश की सलाह रॉबर्ट के ट्वीट की बात करें तो उन्होंने लिखा है, 'गरीब से अमीर बनने का समय. स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ और रियल एस्टेट सब क्रैश. ऐसे समय में Silver की ओर बढ़ें. उन्होंने अनुमान जताते हुए कहा कि चांदी 3 से 5 साल के लिए 20 डॉलर पर बनी रहेगी और आने वाले समय में यह 100 डॉलर से 500 डॉलर तक चढ़ेगी. 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक ने कहा कि हर कोई इसे खरीद सकता है, गरीब भी चांदी को खरीद सकता है. इसलिए, अब चांदी इन्वेस्ट करें.
TIME FOR POOR TO GET RICH. Stocks, bonds, mutual funds, ETF & Real Estate crashing. As PREDICTED Middle class being wiped out. Silver moving sidewards. Silver to stay at $20 for 3-5 years, then climb to $100 to $500. Everyone can afford silver even poor. Accumulate silver now.
बुधवार को फिर आई बड़ी गिरावट कीमतों की बात करें तो भारतीय सर्राफा बाजार (Comodity Market) में बुधवार को 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स 56,055 रुपये पर आ गए हैं. चांदी में 1,215 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. चांदी की कीमतें करीब 2 साल के निचले स्तर पर पहुंच चुकी हैं. ऐसे में यह सफेद धातु में निवेश करने का बेहतरीन अवसर है. विशेषज्ञों का मानना है कि हालात बेहतर होने और मांग बढ़ने से चांदी आने वाले सालों में काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है.
मांग बढ़ने पर देगी जोरदार फायदा कीमती धातुओं की बात आती है, तो सबसे पहले सोने के साथ चांदी का नाम लिया जाता है. लेकिन, चांदी महज एक कीमती धातु भर नहीं है, बल्कि औद्योगिक धातु के रूप में भी इसकी जबर्दस्त मांग है. कई उद्योगों में इसका इस्तेमाल होता है. इस वजह से इसकी मांग में आने वाले समय में जोरदार इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें दुनिया में सबसे अधिक चांदी का उत्पादन करने वाला देश मेक्सिको है, जबकि चीन भी आगे है. हालांकि, फिलहाल इसकी मांग चीन में भी कम हो गई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.