गरीबों के तन ढकेगी झारखंड सरकार! सोना सोबरन धोती साड़ी योजना शुरू, 10-10 रुपये में मिलेगी धोती-साड़ी
Zee News
झारखंड सरकार ने दुमका से राज्यवासियों के लिए सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना की शुरुआत की.
Dumka: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी 'सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना' का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका से शुभारंभ किया.इस योजना के तहत राज्य में खाद एवं आपूर्ति विभाग के माध्यम से गरीबों को 10-10 रुपये में साल में दो बार धोती-साड़ी बांटी जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कई अन्य योजनाओं की भी शुरुआत की. 2014 में मेरी सरकार ने झारखण्ड की गरीब जनता के लिए धोती-साड़ी योजना शुरू की थी जिसे पूर्ववर्ती सरकार ने बंद कर दिया। आज का दिन ऐतिहासिक है। गरीब जनता को तन ढकने के लिए फिर सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना शुरू की जा रही है। साल में दो बार 10 रु में इस योजना का लाभ गरीब जनता को मिलेगा।
PDS दुकानों के जरिये मिलेगी धोती-साड़ी झारखंड सरकार ने दुमका से राज्यवासियों के लिए सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत राज्य के गरीबों को साल में दो बार सभी जिलों में मौजूद PDS दुकानों के जरिये धोती और साड़ी 10-10 रुपये में मिलेंगे. सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना से राज्य में BPL परिवार के 58 लाख परिवार को फायदा होगा. सरकार ने योजना के लिए 500 करोड़ के बजट का वित्तीय प्रावधान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर 33 करोड़ 92 लाख रुपया की योजनाओं का शिल्यान्यास और उद्घाटन भी किया.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?