"गनी से बेहतर है तालिबान राज, राजधानी काबुल अब पहले से ज्यादा महफूज"
Zee News
उन्होंने कहा कि तालिबान ने पहले 24 घंटों में काबुल को पिछले अधिकारियों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बना दिया है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में हालात में पूरी तरह तबदीली आ गई है. तालिबान ने जैसे ही राजधानी काबुल में एंट्री ली तो सत्ता में बैठे लोगों के हाथ पांव फूल गए और देश का तालिबान के हवाले कर दिया. साथ ही राष्ट्रपति अशरफ गनी भी अफगानिस्तान छोड़कर भाग गए. अब इस मामले में रूस का बड़ा बयान सामने आया है. रूस ने अफगानिस्तान में जारी तालिबान के जारी रवैये की तीरीफ की है. अफगानिस्तान में रूस के राजदूत दिमित्री झिरनोव (Dmitry Zhirnov) ने तालिबान के व्यवहार और आचरण की तारीफ की. उन्होंने कहा कि तालिबान ने पहले 24 घंटों में काबुल को पिछले अधिकारियों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बना दिया है.More Related News