गद्दे पर मां और 2 बच्चों की लाशें, तीनों की कटी थीं कलाई, दिल्ली में सनसनीखेज वारदात
AajTak
दिल्ली पुलिस को मुनिरका इलाके के एक फ्लैट में सुसाइड की जानकारी मिली. इस पर पुलिस मकान चौथी मंजिल पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा दरवाजा तोड़ने के बाद दाखिल हुई. इस दौरान पाया गया कि गद्दे पर तीन शव पड़े थे. इसमें महिला और दो बच्चे थे. तीनों की कलाई धारदार हथियार से कटी हुई थी.
दिल्ली के मुनिरका इलाके के एक फ्लैट से महिला और दो बच्चों की लाश बरामद हुई है. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर अदंर पहुंची पुलिस ने देखा कि तीन लाशें पड़ी हुई थीं. तीनों की कलाई कटी हुई थी. महिला का पति NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) में कांस्टेबल के पद पर तैनात है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस को सुबह 10:30 बजे मुनिरका इलाके के एक फ्लैट में सुसाइड की जानकारी मिली. इस पर पुलिस मकान नंबर ई-108/3 की चौथी मंजिल पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा दरवाजा तोड़ने के बाद दाखिल हुई. इस दौरान पाया गया कि गद्दे पर तीन शव पड़े थे. इसमें महिला और दो बच्चे (4 साल और ढाई साल) थे. तीनों की कलाई धारदार हथियार से कटी हुई थी.
यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है जगेंद्र शर्मा
महिला की पहचान मूल रूप से मुरादाबाद (यूपी) निवासी जगेंद्र शर्मा की पत्नी वर्षा शर्मा (27 साल) के रूप में हुई है. उसकी शादी साल 2017 में हुई थी. पति नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल के पद पर है. पुलिस के मुताबिक तीनों ने सुसाइड किया है. सुसाइड की वजह क्या है, ये जांच के बाद पता चलेगा.
बच्चों की कलाई काटने के बाद महिला ने की आत्महत्या
शुरुआती जांच में पुलिस मान रही है कि महिला ने दोनों बच्चों की कलाई काटी. इसके बाद खुद कलाई काटकर सुसाइड किया है. एफएसएल और पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मामले की जांच की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.