
गदर 2-OMG 2 ने मिलकर सिर्फ 11 दिन में कमा डाले 500 करोड़, आज सनी की फिल्म करेगी ये बड़ा कमाल!
AajTak
सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2' थिएटर्स में लगातार जनता का दिल जीत रही हैं. दोनों फिल्मों का क्रेज ऐसा है कि दूसरे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर इनकी मौजूदगी दमदार बनी रही. जहां 'गदर 2' ने एक और बड़ा लैंडमार्क आंकड़ा पार किया है, वहीं 'OMG 2' भी सॉलिड कमाई कर रही है.
बॉलीवुड फैन्स के लिए थिएटर्स इन दिनों खूब गुलजार हैं. एकसाथ रिलीज हुईं 'गदर 2' और 'OMG 2' दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रही हैं. एक तरफ सनी देओल का तारा सिंह अवतार जनता को तालियां-सीटियां बजाने के भरपूर मौके दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की जोड़ी लाइट कॉमेडी के साथ एक बहुत जरूरी मैसेज लोगों तक पहुंचा रही है.
बड़े दिनों बाद दो बड़ी फिल्मों का थिएटर्स में होना बॉक्स ऑफिस के लिए एक लंबे सेलिब्रेशन वाला माहौल लेकर आया है. दोनों फिल्मों की कमाई लगातार सॉलिड हो रही है और फिल्म बिजनेस से जुड़े लोगों के चेहरे पर, लॉकडाउन के बाद खो गई मुस्कराहट लौट आई है.
दूसरे वीकेंड में दमदार कमाई करने के बाद 'गदर 2' और 'OMG 2' ने मंडे को भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की बरसात जमकर जारी रखी. दूसरे मंडे की कमाई के बाद 'गदर 2' एक नए बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन के करीब पहुंच गई है. 'OMG 2' ने दूसरे मंडे फिर से सॉलिड कलेक्शन के साथ बता दिया है कि ये अभी लंबा चलने वाली है. आइए बताते हैं दोनों फिल्मों के लिए दूसरा सोमवार कैसी कमाई लेकर आया.
'गदर 2' का तूफान जारी, अब 400 करोड़ की बारी सनी देओल की 'गदर 2' ने रविवार की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद सोमवार को एक बार फिर से जानदार कलेक्शन किया. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 11वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 से 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे वीकेंड के बाद 'गदर 2' का नेट इंडिया कलेक्शन 375 करोड़ तक पहुंच गया था. अब 11 दिन में फिल्म की कमाई करीब 389 करोड़ रुपये हो चुकी है.
बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड कहता है कि मंगलवार को फिल्म की कमाई थोड़ी और कम हो सकती है. लेकिन जिस तरह 'गदर 2' का तूफान जारी है, थोड़ी गिरावट के बावजूद ये 12वें दिन 11 करोड़ तक कमाने का दम तो रखती ही है. अनुमान कहते हैं कि आज, यानी 12वें दिन 'गदर 2' का कलेक्शन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा. इसके साथ ही सनी की फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड बराबर कर लेगी, जो सबसे तेज 400 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म है. शाहरुख खान की 'पठान' को ये कारनामा करने में 12 दिन का ही समय लगा था.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी 'गदर 2' ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 11 दिन में ही 500 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.