गजब है अडानी की ये कंपनी, हिंडनबर्ग का आरोप फुस्स, 9 गुना बढ़ा मुनाफा, शेयर खरीदने के लिए टूटे लोग
AajTak
Adani Power Share: हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की कीमत 85 फीसदी तक ओवरवैल्यूड है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि गलत तरीके में शेयरों की कीमतें बढ़ाई गईं.
इसी साल जनवरी के आखिरी हफ्ते में अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के खिलाफ खुलासे करके भूचाल ला दिया था. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की कीमत 85 फीसदी तक ओवरवैल्यूड है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि गलत तरीके में शेयरों की कीमतें बढ़ाई गईं. जिसके बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है.
लेकिन इसी कड़ी अडानी ग्रुप के कुल 10 कंपनियों में से एकमात्रा ऐसी कंपनी है, जिसने हिंडनबर्ग के आरोपों को झुठला दिया है. हालांकि बाकी कंपनियों अभी भी काफी दबाव में हैं. खासकर अडानी टोटल गैस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी विल्मर के शेयर हिंडनबर्ग के झटके से उबर नहीं पाए हैं. इनमें से कुछ शेयर अभी भी अपने ऑल टाइम से करीब 70 से 80 फीसदी नीचे है. इनमें से सबसे ज्यादा संकट में अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी विल्मर है.
अडानी पावर में तूफानी तेजी
लेकिन अगर अडानी पावर की बात करें तो इसने हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद भी अपना पावर को बरकरार रखा है. यही नहीं, कंपनी के शेयर लगातार बढ़ रहे हैं. जिस दिन हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के खिलाफ सोशल मीडिया पर रिपोर्ट प्रकाशित किया था, उस दिन अडानी पावर का शेयर करीब 275 रुपये का था. ये तारीख 24 जनवरी 2023 थी. उसके बाद अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर गिरने लगे तो अडानी पावर का भी सेंटीमेंट बिगड़ गया. अगले कुछ दिनों में शेयर गिरकर 132.40 रुपये पर पहुंच गया.
फरवरी-2023 में अडानी पावर के शेयर ने 132.40 रुपये का लो बनाने के बाद तेजी पकड़ी और फिर इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. शेयर का 52वीक हाई 409.70 रुपये है. वहीं गुरुवार को शेयर ने 393 रुपये के स्तर को टच किया. हालांकि कारोबार के अंतर में शेयर 2 फीसदी चढ़कर 372.75 रुपये पर बंद हुआ. यानी शेयर 24 जनवरी 2023 के प्राइस से 100 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा है. जो दिखाता है कि इस पर हिंडनबर्ग के आरोपों का कोई असर नहीं हुआ है.
अडानी पावर के दमदार नतीजे इस बीच गुरुवार को अडानी पावर (Adani Power Result) ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. सितंबर तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 9 गुना बढ़कर 6,594 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने कहा, 'अडानी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 848 प्रतिशत उछलकर 6,594 करोड़ रुपये रहा.' एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही जुलाई-सितंबर में कंपनी का शुद्ध लाभ 696 करोड़ रुपये रहा था.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.