
गजब का है Anshula Kapoor का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, जर्नी बताते हुए हुईं इमोशनल
AajTak
हाल ही में अंशुला ने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को हैरान कर दिया था. दरअसल, अंशुला ने काफी वजन कम कर लिया है. हालांकि, उनके लिए यह जर्नी आसान बिल्कुल नहीं थी. दो साल लगे, वजन कम करने में और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर फैन्स के फेवरेट स्टार किड्स लिस्ट में शुमार हैं. सोशल मीडिया पर दोनों भाई-बहन की जोड़ी खूब एक्टिव रहती है. अंशुला अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज, फैमिली मोमेंट्स, मोटिवेशनल कोट्स और कई चीजें इंस्टाग्राम पर फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं.
हाल ही में अंशुला ने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को हैरान कर दिया था. दरअसल, अंशुला ने काफी वजन कम कर लिया है. हालांकि, उनके लिए यह जर्नी आसान बिल्कुल नहीं थी. दो साल लगे, वजन कम करने में और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में.
अभी भी अंशुला इस जर्नी का हिस्सा हैं और अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के साथ एक्स्ट्रा फैट कम करने की कोशिश में जुटी हुई हैं. अंशुला अपने इम्परफेक्शन्स से सीख रही हैं और खुद की पर्सनैलिटी को और भी बेहतर करने की कोशिश कर रही हैं.
जिम से अंशुला ने एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन लिखा है. अंशुला ने लिखा, "आज के समय में मेरे लिए हेल्दी होना मतलब खुद में शीशे के आगे बहुत सारी चीजें देखना है."
"मैंने खुद को हेल्दी कब देखा, जब मैंने यह देखा कि मुझे हेल्दी होने के लिए सबसे पहले मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने की जरूरत है. मैंने ध्यान दिया कि मुझे अंदर से कौन सी ऐसी चीज है जो खा रही है."
"किसी भी चीज पर काम करने से पहले आपको मानसिक स्वास्थ्य पर काम करना पड़ेगा. यह मेरे लिए सबसे असहज हिस्सा रहा और सबसे ज्यादा मुश्किलों भरा भी. बहुत सारी थेरेपी और आंसूओं, डर, सेटबैक्स, खुद को आरामदायक न महसूस करना, सेल्फ डाउट करने के बाद मुझे रियालाइज हुआ. तब जाकर मेरी हीलिंग की शुरुआत हुई."

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.