गजब का शेयर, 9 महीने में ही पैसा डबल... डिविडेंड भी बांटा, अब 500 के पार जाएगा!
AajTak
मेटल सेक्टर की ये कंपनी वेदांता (Vedanta) है. 22 मई 2024 को इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई लेवल 506.85 रुपये पर थे. पिछले सत्र के दौरान यह स्टॉक 1.65 फीसदी चढ़कर 447.10 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ रुपये है.
एक साल में निवेशकों का पैसा डबल करने वाले कई शेयर हैं. आज ऐसे ही एक शेयर के बारे में बताया जा रहा है, जिसने 52 सप्ताह के निचले स्तर से सिर्फ 9 महीने में निवेशकों का पैसा डबल किया है. 28 सितंबर को मेटल सेक्टर (Metal Sector) का ये स्टॉक 207.85 रुपये पर था, जो अब शुक्रवार को 447.10 रुपये पर बंद हुआ. इस अवधि में इसने 115 फीसदी का रिटर्न दिया है. मेटल सेक्टर की ये कंपनी वेदांता (Vedanta) है. 22 मई 2024 को इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई लेवल 506.85 रुपये पर थे. पिछले सत्र के दौरान यह स्टॉक 1.65 फीसदी चढ़कर 447.10 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ रुपये है. वेदांता के शेयरों ने एक साल में करीब 60 फीसदी और 2024 में 73 फीसदी का रिटर्न दिया है. गौरतलब है कि वेदांता ने मई में एक शेयर पर 11 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था.
वेदांता के शेयरों में तेजी का अनुमान
टेक्निकल टर्म में देखें तो वेदांता का रिलेटिव स्टेंथ इंडेक्स (RSI) 54.3, जिसका मतलब है कि यह शेयर ना तो ओवर सोल्ड है और ना ही ओवर बॉट है. वेदांता के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज पर हैं.
प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्चर शिजु कूथुपालक्कल का कहना है कि इस स्टॉक का रेसिस्टैंस 507 रुपये होने के बाद इसका सपोर्ट 437 का सपोर्ट बन गया. अब तेजी की ओर ये कुछ दिनों में 460 रुपये प्रति शेयर का लेवल टच कर सकता है. कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्चर श्रीकांत चौहान ने वेदांता के शेयरों को बेचने की सलाह बरकरार रखी है. उनका कहना है कि इस कंपनी का एबिटा 4 फीसदी के ऊपर रहा है. एल्युमीनियम डिवीजन में वेदांता की विस्तार परियोजनाएं- स्मेल्टर, रिफाइनरी और कैप्टिव कोल माइंस हैं. यह प्रोजेक्ट्स अगले 12-18 महीनों में पूरी होनी है. इनका मानना है कि अभी ये शेयर गिर सकता है.
Investec ने Vedanta के शेयरों को होल्ड करने करने के लिए कहा है. साथ ही इसका टारगेट भी बढ़ाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि इसके शेयर 473 रुपये तक जाएंगे. इसके अलावा वित्त वर्ष 2026 के लिए EBITDA का अनुमान 7 से 8 फीसदी तक रह सकता है.
वेदांता के शेयरों पर StoxBox के टेक्निकल एक्सपर्ट कुशल गांधी ने कहा कि यह स्टॉक मजबूती पर दिख रहा है. खरीद की डिमांड इस स्टॉक में बनी हुई है. उनका कहना है कि इस शेयर का टारगेट 508 रुपये है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.