
खेतों में 8 घंटे काम करती हैं कंगना रनौत की मां, एक्ट्रेस बोलीं- धन्य हैं वो
AajTak
कंगना अक्सर ही अपने फैमिली मेंबर्स की फोटो शेयर करती हैं, और उनके बारे में बताती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी मां आशा रनौत की एक फोटो शेयर की, जहां वो खेतों में काम करती नजर आ रही हैं. कंगना ने लिखा- ''ये मेरी माता जी हैं. रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं.
कगंना रनौत के फायर बोल अक्सर ही बॉलीवुड के गलियारों में गूंजते रहते हैं. कंगना अपने ओपिनियन को लेकर हमेशा बेबाक रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा और बताया कि इसके पीछे की उनकी इंस्पिरेशन कौन हैं. कंगना ने अपनी मां की फोटो शेयर की और बताया कि कैसे वो आज भी लाइमलाइट से दूर हैं. खेतों में काम करती हैं. हर किसी से प्यार से मिलती हैं. लोग कई बार उन्हें गलत समझ लेते हैं, लेकिन वो तब भी विनम्रता से पेश आती हैं.
खेती करती हैं कंगना की मां
कंगना अक्सर ही अपने फैमिली मेंबर्स की फोटो शेयर करती हैं, और उनके बारे में बताती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी मां आशा रनौत की एक फोटो शेयर की, जहां वो खेतों में काम करती नजर आ रही हैं. कंगना ने लिखा- ''ये मेरी माता जी हैं. रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं. लोग अक्सर घर जाते हैं तो पूछते हैं हमें कंगना की मम्मी से मिलना है, ये विनम्रता से अपने हाथ धोती हैं और उनको चाय देकर कहती हैं, मैं ही उनकी मां हूं. धन्य है मेरी मां और उनका चरित्र!''
फिल्मों से दूर कंगना की मां
इसी के साथ कंगना ने मां का और एक फोटो पोस्ट किया, जिसे स्टोरी में अपडेट करते हुए लिखा- मेरी माता संस्कृत भाषा की सरकारी अध्यापिका रह चुकी हैं. बस एक ही शिकायत है, फिल्म सेट्स पर नहीं आना चाहती. बाहर खाना नहीं खाना, सिर्फ घर का खाना खाएंगी. मां मुंबई में नहीं रहना चाहती, विदेश नहीं जाना चाहती हैं. अगर हम फोर्स करें तो फिर जबरदस्त डांट पड़ती है. इनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें.''
इसी के साथ कंगना ने पोस्ट में आगे लिखा कि- कृपया ध्यान दें, कि मेरी वजह से मेरी मां अमीर नहीं हैं. मैं राजनेताओं, नौकरशाहों और व्यापारियों के परिवार से आती हूं. मां 25 साल से ज्यादा समय से टीचर हैं, लोगों को समझना चाहिए कि मेरा रवैया कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं कर सकती. जो लोग चंद पैसों के लिए शादियों और पार्टियों में डांस कर सकते हैं. उन्हें कभी समझ नहीं आएगा कि रियल कैरेक्टर क्या होता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.