![खुद को हाइब्रिड नेपो किड मानती हैं पलक तिवारी, मां से तुलना पर बोलीं- ऐसा होना उनका अपमान हैं](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/savaetaa-palaka_taivaarai-sixteen_nine.jpg)
खुद को हाइब्रिड नेपो किड मानती हैं पलक तिवारी, मां से तुलना पर बोलीं- ऐसा होना उनका अपमान हैं
AajTak
श्वेता तिवारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है. अब जल्द ही श्वेता की बेटी पलक तिवारी उनकी एक्टिंग की लिगेसी को आगे बढ़ाएंगी. इस दौरान पलक इस बात से भी वाकिफ हैं कि आने वाले वक्त में उनकी तुलना मां से की जाएगी.
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहीं पलक तिवारी इसे अपना ड्रीम डेब्यू मानती हैं. श्वेता तिवारी की बेटी पलक के लिए शोबीज की एंट्री कितनी मुश्किल या आसान रही, खुद बता रही हैं.
अभी फैन कोई नहीं बना है पलक के एक्ट्रेस बनने के पहले ही सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स बन चुके हैं. बड़ी फैन फॉलोइंग का होना, डेब्यू में कितना मददगार है. इसके जवाब में पलक कहती हैं, मैं नहीं कहूंगी कि मेरे अभी तक कोई फैंस बने हैं. हां, वो मुझे जानते हैं, फॉलो करते हैं. फैन तब बनेंगे, जब मुझे एक्टर के रूप में पहचानेंगे. थोड़ा इस फिल्म में और आगे आने वाले कामों में वो मेरे काम को समझेंगे. हां, फॉलोअर्स के होने के फायदे यह हैं कि डेब्यू के दौरान वो आपकी शक्ल को याद रखते हैं. लेकिन आखिरकार वही होता है, जो स्क्रीन पर दिखता है. मैं प्रेशर तो जरूर महसूस करती हूं क्योंकि इतने सारे फॉलोअर्स की उम्मीदें मुझसे जुड़ी हैं. हालांकि इनसे ज्यादा मैं मम्मी की एक्सपेक्टेशन को लेकर टेंशन में हूं, उनको लेकर यही सोचती रहती हूं कि कैसे अपने काम से उन्हें गर्व महसूस करवा सकूं.
मां से तुलना कर उनकी इंसल्ट सही नहीं मां श्वेता तिवारी से तुलना को लेकर पलक कितनी तैयार हैं. इसके जवाब में कहती हैं, मैं मानती हूं कि कंपीटिशन और कंपेरिजन तब ही होता है, जब आप उसे कंसीडर करते हो. मुझे यह भी बहुत सही नहीं लगता है. चूंकि हम दोनों पब्लिक की नजरों में हैं इसलिए तुलना हो रही है, वर्ना वो हाउस वाइफ होतीं, तो कोई पूछने नहीं आता. आजतक कौन सी मां को लगता है कि मेरी बेटी मेरी कंपीटिशन हैं या बेटी अपनी मां से कंपीट करे. यह सुनने में काफी फनी लगता है. मेरे दिमाग में तो यह है कि मेरी मां से बेस्ट कोई हो ही नहीं सकता. मुझे मेरी मम्मी से कंपेयर कर रहे हैं, तो मेरे लिए बहुत बड़ा कॉम्पीलिमेंट है लेकिन उनके लिए यह बड़े इंसल्ट की बात होगी.
श्वेता तिवारी की बेटी होने का मिला ये फायदा
![](/newspic/picid-1269750-20250216114943.jpg)
रवि किशन ने अपने करियर और स्टारडम के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के बाद कैसे उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा. भोजपुरी और बिहारी एक्सेंट को मेनस्ट्रीम में लाने का श्रेय उन्होंने अपने स्वैग को दिया. रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ के साथ अपने संबंधों और मजेदार किस्सों का भी जिक्र किया, जिसमें श्मशान भूमि के उद्घाटन का वाकया शामिल है. उन्होंने अपने डायलॉग लिखने और कैमरे के सामने प्रदर्शन के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250216111602.jpg)
भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने अपने जीवन संघर्ष और राजनीतिक सफर पर खुलकर बात की. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और इसे सुधारने के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया. रवि किशन ने कहा कि वे गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने और नए कलाकारों को मौका देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने अपनी जीवनी पर फिल्म बनाने का भी संकेत दिया, जो युवाओं को प्रेरणा दे सकती है. रवि किशन ने आत्महत्या के खिलाफ भी मजबूत संदेश दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250216104238.jpg)
साहित्य आज तक में रवि किशन ने अपने फिल्मी और राजनीतिक करियर पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वे साढ़े 750 फिल्मों के बाद भी नॉर्मल रह पाए हैं. रवि किशन ने कहा कि यह ईश्वरी कृपा है कि वे स्टारडम छूने के बाद भी पगलाए नहीं. उन्होंने अपने संसद सदस्य के रूप में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया. रवि किशन ने फैंस के साथ अपने व्यवहार और उनके प्यार के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250215160501.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153626.jpg)
14 फरवरी, शुक्रवार को मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि अभी तक रणवीर इलाहबादिया ने अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं करवाई है. उनसे कॉन्टैक्ट भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब यूट्यूबर ने खुद सामने आकर कहा है कि वो भाग नहीं रहे. रणवीर ने एक पोस्ट में बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और वो डरे हुए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153424.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.