'खिलौनों की तरह CM बदल देती है बीजेपी', Randeep Singh Surjewala बोले- हालात के लिए आलाकमान जिम्मेदार
Zee News
Congress hits out at BJP over political instability in Uttarakhand: उत्तराखंड प्रदेश में सामने आए संवैधानिक संकट के बीच सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने चार माह से भी कम समय तक पद पर रहने के बाद शुक्रवार देर रात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) पार्टी ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पद से तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के इस्तीफे के बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ‘सत्ता की बंदरबांट’ करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि 'खिलौनों की तरह मुख्यमंत्री बदलने' के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब उत्तराखंड की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि वह स्थिर और प्रगतिशील सरकार के लिए कांग्रेस को मौका दे सके. सुरजेवाला ने कहा, ‘उत्तराखंड की देवभूमि, बीजेपी की सत्ता की लालच, सत्ता की मलाई के लिए होड़ और बीजेपी की विफलता का उदाहरण बनती जा रही है.’Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?