
खिचड़ी फेम Anang Desai के बेटे की शादी में पहुंचे Anupam Kher, याद किए पुराने दिन, Photos
AajTak
क्या आपको पता है कि सीरियल खिचड़ी के बाबूजी उर्फ अनंग देसाई के साथ अनुपम खेर की गहरी दोस्ती रही है? अनंग देसाई के बेटे नचिकेत ने हाल ही में शादी की है. इस खुशी के मौके पर अनुपम भी सेलिब्रेशन में शामिल हुए. अनुपम ने इंस्टाग्राम पर दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ दोस्त अनंग देसाई संग फोटोज शेयर की हैं.
अनुपम खेर बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स में से एक हैं. अनुपम ने अपने करियर में कई दोस्त बनाए हैं और कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स में काम किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि सीरियल खिचड़ी के बाबूजी उर्फ अनंग देसाई के साथ अनुपम खेर की गहरी दोस्ती रही है? अनंग देसाई के बेटे नचिकेत ने हाल ही में शादी की है. इस खुशी के मौके पर अनुपम भी सेलिब्रेशन में शामिल हुए.
कॉलेज में साथ थे अनुपम-अनंग
अनुपम ने इंस्टाग्राम पर दूल्हा-दुल्हन के अलावा दोस्त अनंग देसाई संग फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे वह लम्बे समय से अनंग को जानते हैं. अनुपम ने लिखा, ''अनंग और मैं दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में सिर्फ क्लास मेट्स ही नहीं बल्कि तीन सालों तक रूम मेट्स भी थे. उनके और चित्रा के बेटे नचिकेत की शादी प्रिया के साथ होते देखना मेरे लिए बेहद खुश की बात थी.''
अनुपम खेर ने शेयर किए फोटोज
साथ ही उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को बधाई और आशीर्वाद भी दिया. उन्होंने लिखा, ''दुआ है कि वह दोनों जिंदगीभर खुशी से साथ रहेंगे. नवविवाहित जोड़ी को मेरा प्यार और आशीर्वाद.'' तस्वीरों में अनुपम और अनंग देसाई को साथ में पोज करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा वह अनंग और उनकी पत्नी चित्रा और न्यूली वेड कपल नचिकेत और प्रिया के साथ भी नजर आ रहे हैं.
Ajay Devgn के नाम Amitabh Bachchan का लेटर, 'तुम्हारे साथ काम करना सौभाग्य'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.