![खत्म हुई 6 साल पुरानी लड़ाई, साथ आए कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर, रिश्ते पर 'बुआ' ने किया रिएक्ट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/kapaila_saramaa-sixteen_nine.jpg)
खत्म हुई 6 साल पुरानी लड़ाई, साथ आए कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर, रिश्ते पर 'बुआ' ने किया रिएक्ट
AajTak
लंबे इंतजार के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने साथकर अपने चाहने वालों का मन खुश कर दिया. कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने भी दोनों के कमबैक पर खुशी जताई है. जानते हैं कि दोनों की दोस्ती पर एक्ट्रेस का क्या कहना है.
2 दिसंबर का दिन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए बेहद खास रहा. दोनों स्टार्स ने अपने फैंस को ऐसा सरप्राइज दिया, जिसका लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. कपिल-सुनील ने 6 साल पुरानी लड़ाई खत्म करते हुए नेटफ्लिक्स के शो पर साथ आने का फैसला किया. शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है, जिसमेंं कपिल शर्मा शो की पुरानी टीम को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. सभी सोच रहे हैं कि आखिर ये कब और कैसे हुआ. अब एक्ट्रेस उपासना सिंह ने भी दोनों की दोस्ती को लेकर रिएक्ट किया है.
कपिल-सुनील की दोस्ती पर क्या बोलीं उपासना कपिल शर्मा शो में कपिल और सुनील की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया था. शो पर दोनों कॉमेडियन्स की कॉमेडी को खूब पसंद किया गया. पर जब ये अलग हुए तो हर किसी का दिल टूट गया. लंबे इंतजार के बाद दोनों ने साथ आकर अपने चाहनेवालों का मन खुश कर दिया. कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने भी दोनों के कमबैक पर खुशी जताई है.
नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- कपिल-सुनील साथ आए ये बहुत अच्छी चीज है. हम लोगों की टीम बहुत खूबसूरत थी. हम बहुत एंजॉय करते थे. दो-ढाई साल तक हमने बहुत मजे के साथ काम किया. सभी लोग जब मिलकर काम करते थे, तो बहुत अच्छा लगता था. दोनों के बारे में सुनकर अच्छा लग रहा है.
सुनील ग्रोवर ने कही थी ये बात उपासना का कहना है कि उन्हें सुनील और कपिल के पैचअप का हिंट पहले मिल चुका था. वो कहती हैं- कैरी ऑन जट्टा फिल्म के दौरान सुनील ने बताया था कि नेटफ्लिक्स के साथ शो को लेकर बात चल रही है. अब दोनों साथ आ रहे हैं, तो इससे बढ़िया बात क्या होगी.
जब उपासना से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने कपिल-सुनील के बीच हुई लड़ाई को सुलझाने की कोशिश की? इस पर उन्होंने कहा- वो लोग समझदार हैं. बच्चे नहीं हैं. दोनों मैच्योर हैं. क्या सही है और क्या गलत, इसका फैसला खुद कर सकते हैं.
खैर जो भी है. फैंस के लिए इतना ही काफी है कि दोनों कॉमेडियन को फिर से स्क्रीन पर साथ देखने का मौका मिलेगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153424.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...