खतरनाक संकेत! भारत में लोगों की घटती जा रही लंबाई, स्टडी में हुआ ये सनसनीखेज खुलासा
Zee News
क्या भारत में लोगों की लंबाई (Height) बढ़ने के बजाय घटती जा रही है? इस पर सामने आ रही एक स्टडी ने लोगों को हैरान कर दिया है.
नई दिल्ली: क्या भारत में लोगों की लंबाई (Height) बढ़ने के बजाय घटती जा रही है? सामने आई एक स्टडी में दावा किया गया है कि पिछले 10 सालों में भारत के महिला-पुरुषों की लंबाई 1.10 cm तक कम हो गई है.
भारतीयों की लंबाई के बारे में '1998 से 2015 तक भारत में वयस्क ऊंचाई के रुझान: राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण से साक्ष्य' नाम से स्टडी की गई थी. सहयोगी वेबसाइट ज़ी न्यूज इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक स्टडी में पता चला कि भारत में वर्ष 1998-99 तक लोगों की लंबाई में वृद्धि हुई. उसके बाद वर्ष 2005-06 से 2015-16 तक वयस्क पुरुषों और महिलाओं की औसत लंबाई में कमी आनी शुरू हो गई. लंबाई में सबसे ज्यादा गिरावट गरीब तबके की महिलाओं और आदिवासी महिलाओं में देखी गई.