क क क किरण... कैसे डर फिल्म में आया शाहरुख का ये डायलॉग, राइटर ने बताई कहानी
AajTak
शाहरुख ने 'क...क...क... किरण!' यूं ही नहीं बोला था, बल्कि इसके पीछे भी फिल्म की टीम ने पूरा दिमाग खर्च किया था? 'डर' के राइटर्स में से एक हनी ईरानी ने, अपने हीरो से इस तरह 'किरण' बुलवाने के पीछे की पूरी कहानी बताई है.
मिमक्री करने वालों ने जब भी सुपरस्टार शाहरुख खान की नकल उतारी है, तो सबसे पहले फिल्म डर से उनका एक आइकॉनिक डायलॉग जरूर आजमाया है- 'क...क...क... किरण!' वैसे तो ये अपने आप में पूरा डायलॉग भी नहीं है, केवल एक शब्द है. मगर 'डर' फिल्म में जूही चावला के किरदार का नाम इस तरह, हकलाते हुए लेना, हमेशा-हमेशा के लिए शाहरुख की पहचान बन गया.
लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख ने इस अंदाज में 'किरण' यूं ही नहीं बोल दिया था, बल्कि इसके पीछे भी फिल्म की टीम ने पूरा दिमाग खर्च किया था? 'डर' के राइटर्स में से एक हनी ईरानी ने, अपने हीरो से इस तरह 'किरण' बुलवाने के पीछे की पूरी कहानी बताई है.
'डर' में इस वजह से हकलाए थे शाहरुख जावेद सिद्दीकी के साथ मिलकर 'डर' लिखने वाली हनी ईरानी ने कोमल नाहटा के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख की पर्सनालिटी में ये एक चीज क्यों जोड़ी गई थी. उन्होंने बताया, 'उसमें एक सीन था डॉक्टर के साथ कि जैसे इसकी (शाहरुख का किरदार) मां की मौत हुई थी कार एक्सीडेंट में, उसे लगता था कि उसके पिता इसके लिए जिम्मेदार हैं. और इस लड़की के लिए इसका जो फैसिनेशन है वो इतना है कि वो बहुत नर्वस हो जाता है उसके सामने जाते ही, कुछ बोल ही नहीं पाता.'
हनी ने बताया कि फिल्म में हिरोइन के लिए शाहरुख के किरदार का प्यार देखकर उन्हें हीरो के सिर्फ एक शब्द पर हकलाने का आईडिया आया. उन्होंने कहा, 'मुझे बस ये लगा कि जो लड़का उस लड़की से इतना प्यार करता है कि उसके सामने जाने से भी झिझकता है तो वो उसका नाम ले पाएगा क्या? क्यों न हम उसके किरदार में ये ऐड करें कि वो सिर्फ उसके नाम पर ही हकलाता है, तो इस तरह ये आया. सभी को ये बहुत पसंद आया. सभी ने कहा कि ये बेहतरीन है.
शाहरुख ने तुरंत लपक लिया था ये रोल हनी ने बताया कि कैसे शाहरुख खान से पहले 'डर' आमिर खान को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था. हनी ने आगे बताया, 'जब ये किरदार बना तो पहले आमिर इसे निभाने वाले थे. फिर उनमें और यश जी में क्या हुआ पता नहीं, मगर हमें बताया गया कि आमिर इसमें कम्फर्टेबल नहीं हैं, इसलिए वो नहीं करेंगे. और जब शाहरुख के पास ये रोल गया तो उन्होंने एकदम से लपक लिया, कि मैं तो ये जरूर करूंगा.'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.