
क्लब में क्रेजी हुईं Urfi Javed ने फैंस को लगाया गले, फिर यूं किया धमाकेदार डांस
AajTak
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद देखते ही देखते लोगों की फैशन आइकन बन चुकी हैं. जैसे-जैसे उर्फी अपना स्टाइल बदलती जा रही हैं. वैसे-वैसे उनकी फैन फॉलोइंग अपग्रेड होती जा रही है. हाल ही में उर्फी पुणे के क्लब में पहुंचीं, जहां उन्हें उनके फैंस संग खूब मस्ती करते देखा गया.
उर्फी जावेद (Urfi Javed) की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद टीवी की संस्कारी बहू से फैशन क्वीन बन चुकी हैं. ये सच है कि उर्फी को ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है. पर उर्फी के फैंस भी कम नहीं हैं. इस बात का सबूत एक वायरल वीडियो है. वीडियो में उर्फी के फैंस उनके लिये क्रेजी दिखाई दे रहे हैं.
उर्फी के लिये क्रेजी हुए फैंस उर्फी जावेद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो हस्ती बन चुकी हैं, जिनका नाम ही काफी है. किसने सोचा था कि उर्फी अपने अतंरगी स्टाइल से लोगों को इंप्रेस कर डालेंगी. पर एक्ट्रेस ने ये कर दिखाया. कॉमन लोग ही नहीं, बल्कि अब तो बड़े-बड़े सेलेब्स भी उर्फी जावेद के फैशन स्टेटमेंट पर नजर बनाये रखते हैं. वहीं अब फैशन क्वीन का नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा हो जायेगा.
उर्फी का लेटेस्ट वीडियो पुणे के एक क्लब का है. ग्रीन कलर की शिमरी आउटफिट में उर्फी जावेद बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. उर्फी को देख कर उनके फैंस काफी खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. उर्फी के लिये फैंस की दीवानगी साफ देखी जा सकती है. ऐसा लग रहा है कि जैसे ना जाने लोग कबसे उन्हें सामने से देखने के लिये बेताब बैठे थे.
उर्फी ने लुटाया फैंस पर प्यार अपने लिये लोगों की मोहब्बत देख कर उर्फी जावेद बेहद खुश दिखाई दे रही हैं. इसलिये वो भी कभी फैंस से हाथ मिला रही हैं, तो कभी करीब जाकर फोटो क्लिक करा रही हैं. उर्फी जावेद का ये अंदाज उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में उर्फी को खुशी से डांस से करते हुए भी देखा जा सकता है.
वैसे तो उर्फी हमेशा ही हंसती-मुस्कुराती दिखती हैं, लेकिन अपने चाहने वालों से मिलकर उनके चेहरे पर एक अलग ही शाइन नजर आ रही है. उर्फी जावेद के चेहरे की हंसी बता रही है कि वो अपनी लोकप्रियता से बेहद खुश हैं. वैसे खुश होना लाजमी है. जब आप कम समय में अपनी मेहनत से किसी मुकाम तक पहुंचते हो, तो ऐसा सेलिब्रेशन बनता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.