क्रिसमिस पर इजरायल की बड़ी एयर स्ट्राइक, गाजा में दागे गए बम-बारूद, बच्चों समेत मारे गए 70 लोग
AajTak
इजरायल ने क्रिसमिस की पूर्व संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक गाजा को बम और गोला-बारूद से पाट दिया है. हवाई हमले में करीब 70 लोग मारे गए हैं, इनमें से कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं, पोप फ्रांसिस ने युद्ध को लेकर अफसोस जताया है. अब तक गाजा में 20 हजार से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं.
इजरायल और हमास के बीच 80 दिन से युद्ध चल रहा है. दोनों तरफ से हवाई और जमीनी हमले किए जा रहे हैं. इस बीच, क्रिसमस पर इजरायल ने गाजा में जबरदस्त एयर स्ट्राइक की है. इसमें बच्चों समेत करीब 70 लोग मारे गए हैं. गाजा पट्टी में यह हवाई हमला सबसे घातक माना जा रहा है. रविवार की आधी रात से कुछ घंटे पहले इजरायली की तरफ से हवाई हमला किया गया और सोमवार की सुबह (क्रिसमस) तक सिलसिलेवार हमले होते रहे. स्थानीय निवासियों और फिलिस्तीनी मीडिया ने बताया कि इजराइल ने मध्य गाजा में हवाई और जमीनी गोलाबारी बढ़ा दी है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई हमले में करीब 70 लोग मारे गए. ये हमले एक शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर किए गए. इसकी चपेट में कई घर आए हैं. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है, इनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं.
'इजरायल ने कहा, घटना की समीक्षा कर रहे हैं'
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा, इजरायली ने मध्य गाजा में मघाजी को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि वो मघाजी घटना की रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है. हम नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इधर, हमास ने उन आरोप का खंडन किया है, जिसमें इजरायी सेना ने कहा था कि हमास के लड़ाके घनी आबादी वाले इलाकों में छिपे हैं या नागरिकों को ढाल बनाकर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
'मुख्य सड़कों पर बमबाजी की जा रही है'
फिलिस्तीनी रेड क्रीसेंट ने घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाए जाने के फ़ुटेज जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि इजरायली युद्धक विमान मध्य गाजा के बीच मुख्य सड़कों पर बमबारी कर रहे हैं, जिससे एम्बुलेंस और इमरजेंसी वाहनों के रास्ते में बाधा आ रही है. डॉक्टर्स ने बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में भी इजरायल ने हवाई हमला किया है, इसमें आठ फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.