क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा Chhatrasal Stadium Case, दिल्ली से हुई थी Sushil Kumar की गिरफ्तारी
Zee News
दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार (Sushil Kumar) और उसके साथी अजय को रविवार को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया है अब यह केस क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा.
नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में हुई घटना से संबंधित मामले की जांच पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी. इस घटना में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की मौत हो गई थी. ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले सुशील कुमार (Sushil Kumar) और उसके सहयोगी अजय को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किये जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. क्राइम ब्रांच करेगी चांज पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच कर रही उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस सोमवार तक इस केस को आधिकारिक रूप से क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंप देगी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें मौखिक रूप से बता दिया गया था मामले की आगे की जांच क्राइम ब्रांच की टीम करेगी. यह मामला सोमवार तक आधिकारिक रूप से क्राइम ब्रांच को सौंप दिया जाएगा.'More Related News