क्राइम ब्रांच करेगी Oxygen Concentrator कालाबाजारी मामले की चांज, मैट्रिक्स कंपनी ने खुद को बताया बेगुनाह
Zee News
पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा ने अपने पार्टनर गगन दुग्गल की कंपनी मैट्रिक्स सेलुलर के जरिये लंदन से मंगवाए थे.
नई दिल्ली: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की कालाबाजारी के मामले में जांच अब क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंप दी गई है. मैट्रिक्स कंपनी ने अपने आप को बेगुनाह बताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दाखिल कर पुलिस द्वारा जब्त तमाम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वापस करने की गुहार लगाई है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी जिन दिनों दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित लोग अपनी उखड़ती सांसों को बचाने के लिये मारे-मारे फिर रहे थे, दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत सामने आ रही थी. उन्हीं दिनों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की कालाबाजारी और जमाखोरी के आरोप में पुलिस ने सबसे पहले नागे एंड जू रेस्टोरेन्ट पर छापा मारा वहां से ब्लैक में बेचे जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पुलिस ने बरामद किए. उसके बाद पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद छत्तरपुर के मांडी गांव के खुल्लर फार्म और खान मार्केट के खान चाचा रेस्टोरेंट पर भी पुलिस ने छापा मारा, जहां से सैंकड़ों की संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पुलिस ने जब्त किए.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?