क्यों फिर से मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट, खतरनाक साबित हो रहा कोरोना का नया वैरिएंट BA.2.86 यानी pirola!
AajTak
दुनिया में कोविड महामारी की नई लहर का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. वैज्ञानिकों की चिंता की वजह इसके स्पाइक प्रोटीन में होने वाला म्यूटेशन है. इस वायरस की सतह पर एक मॉलिक्यूल होता है, जो हमारी कोशिकाओं में चाबी की तरह काम करता है.
एक तरफ जहां पूरी दुनिया ही कोरोना महामारी से बेफिक्र सी हो गई है. वहीं, अब दोबारा कोविड-19 का खतरा सामने आ रहा है. कोविड फैमिली के ही पिरोला नामक (BA.2.86) वायरस को लेकर डॉक्टरों के साथ-साथ वैज्ञानिकों ने भी चिंता जाहिर की है.
दरअसल, वैज्ञानिकों की चिंता की वजह इसके स्पाइक प्रोटीन में होने वाला म्यूटेशन है. इस वायरस की सतह पर एक मॉलिक्यूल होता है, जो हमारी कोशिकाओं में चाबी की तरह काम करता है. वैक्सीन के लिए भी यह एक टारगेट है. इसलिए स्पाइक में बदलाव होने का मतलब है वायरस के व्यवहार में बदलाव. यही डॉक्टर्स की चिंता का कारण है.
फिर आ सकती है संक्रमण की नई लहर
वैज्ञानिक इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि आने वाले समय में संक्रमण की एक लहर आ सकती है. इस चिंता के कारण ही वैज्ञानिक और डॉक्टर अब इसके फैलाव को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में बात करने लगे हैं. एक बार फिर वही सवाल उठने लगा है,जो कोरोना की शुरुआत में सामने आया था कि क्या संक्रमण के प्रसार से बचने के लिए लोगों को फिर से मास्क का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए.
सतर्कता बरतने पर दिया जा रहा जोर
लंदन और एडिनबर्ग में सरकारी डॉक्टर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बार-बार इस बात पर जोर दिया कि राजनेता हमेशा इस बात पर जोर देते रहे कि लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए, लेकिन उनके सलाहकार इस पर अमल नहीं करा सके. हालांकि, फिलहाल खतरा कम होने के कारण लोगों ने सभी नियमों को दरकिनार कर दिया है. लेकिन फिर भी केस बढ़ते ही फिर से लोगों सो अपील की जाने लगती है कि उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.