
क्यों नाना सुशील कुमार शिंदे की राह पर नहीं चले वीर पहाड़िया? बोले- राजनीतिक परिवार में होने का मतलब...
AajTak
वीर बॉलीवुड में अपने लिए एक अलग जगह बनाना चाहते हैं. उन्होंने न्यूज 18 को बताया कि,
बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया के सितारे इन दिनों बुलंदी पर है. इनकी डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स हाल ही में रिलीज हुई है, और वीर की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. हैंडसम हंक वीर की अभी से तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है.
हालांकि ये किसी से छुपा नहीं है कि वीर का एक जबरदस्त पॉलिटिकल कनेक्शन भी है. उनके नाना सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व चीफ मिनिस्टर रहे हैं, उनकी मौसी प्रणीति शिंदे, लोकसभा सांसद हैं. लेकिन वीर ने अपने परिवार की विरासत को न अपनाते हुए बॉलीवुड की राह चुनी. क्या कभी वीर ने पॉलिटिक्स जॉइन करने का नहीं सोचा? एक्टर ने इस बारे में बात की.
परिवार से अलग बनानी है खुद की पहचान
वीर बॉलीवुड में अपने लिए एक अलग जगह बनाना चाहते हैं. उन्होंने न्यूज 18 को बताया कि, "मेरे परिवार के लोगों ने बहुत कुछ हासिल किया है और मुझे पता था कि इस परिवार में होने का मतलब है एक छत्रछाया में रहना. अपने जीवन में बहुत पहले ही, मुझे पता चल गया था कि मैं कुछ अलग करना चाहता हूं. मैं हमेशा से अपनी खुद की पहचान बनाना चाहता था, जहां तक मुझे याद है. जब मैं किसी कमरे में जाता था, तो मैं नहीं चाहता था कि लोग मुझे उस परिवार के लिए जानें जिससे मैं आता हूं. मैं चाहता था कि वो मुझे इस लिए जानें कि मैं कौन हूं और मैं क्या लेकर आता हूं.''
सिक्योर्ड थी लाइफ
वीर अपने बचपन को याद करते हुए कहते हैं कि एक राजनीतिक परिवार से होने के अपने नुकसान हैं, फिर भी वो अपने यंग डेज में एक नॉर्मल लाइफ जीने में कामयाब रहे. "जब मैं पांच या छह साल का था, तो मुझे पता था कि मेरी लाइफ बेहद सिक्योर है. ऐसे कई कारण थे जिनकी वजह से हम कुछ चीजें नहीं कर सकते थे. लेकिन मैंने बहुत ही नॉर्मल लाइफ जिया. मेरे बहुत ज्यादा दोस्त नहीं हैं और जो हैं, वो देश भर के बहुत ही कॉमन और सरल लोग हैं.''

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.