
क्यों टूटी सलीम खान-जावेद अख्तर की जोड़ी, क्या पैसों-क्रेडिट को लेकर हुई थी लड़ाई?
AajTak
सलीम और जावेद की पार्टनरशिप 12 साल तक चली थी, इसे उन्होंने 1982 में खत्म कर दिया था. दोनों ने मिलकर शोले, दीवार, जंजीर और डॉन जैसी अनगिनत कल्ट क्लासिक और सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
सलीम खान-जावेद अख्तर कभी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार की जाती थी. दोनों ने मिलकर शोले, दीवार, जंजीर और डॉन जैसी अनगिनत कल्ट क्लासिक और सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इनकी जोड़ी टूट गई. इस पर जावेद अख्तर ने हाल ही में बात की. जावेद ने बताया कि कैसे दोनों के बीच की दूरी बढ़ गई और रिश्ता कमजोर होते चला गया.
सलीम और जावेद की पार्टनरशिप 12 साल तक चली थी, इसे उन्होंने 1982 में खत्म कर दिया था. बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में जावेद ने वजह रिवील करते हुए कहा कि इसके लिए बहुत स्ट्रॉन्ग मेंटल सपोर्ट चाहिए होता है, जो दोनों के बीच कभी हुआ करता था.
क्यों टूटा 12 साल का रिश्ता?
जावेद बोले- एक सीमेंट फैक्ट्री की पार्टनरशिप आसान होती है, क्योंकि आपको पता होता है कि उसका प्राइस कितना है. बनने में कितना लगेगा, मार्केट में कितना लगेगा. तो अगर आप डिसेंट लोग हैं तो आप अपने पार्टनर से फॉरमल रिलेशन बना सकते हैं. आपका बिजनेस चलता रहेगा. लेकिन इसके उलट अगर आप राइटिंग बिजनेस को देखें तो ये अलग ही गेम है. आपके पास कोई स्केल नहीं होता, ना ही कोई वजन नापने वाली मशीन होती है. ये सिर्फ फीलिंग पर चलती है.
आपके अंदर जबरदस्त मेंटल सपोर्ट होना चाहिए ताकि आप उस सीन को समझ सकें और फिर उसे आपसी समझ से डेवलप कर सकें. इसके बाद साथ में उस अंत तक पहुंचें जो कि अच्छा निकले. जब तक आपके पास जबरदस्त मानसिक तालमेल है तब तक आप लोग मिलकर काम कर सकते हैं. जिस पल वो तालमेल टूट जाता है या कमजोर हो जाता है, आप एक साथ काम नहीं कर सकते.
क्रेडिट को लेकर हुई लड़ाई?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.