![क्यों अविवाहित रहीं आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल? बोलीं- प्यार हुआ था, लेकिन...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/anu_aggarwal_8-sixteen_nine.jpg)
क्यों अविवाहित रहीं आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल? बोलीं- प्यार हुआ था, लेकिन...
AajTak
53 साल की हो चुकीं अनु अग्रवाल आज भी सिंगल हैं. उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ और रिलेशनशिप के बारे में बताया है. एक्ट्रेस बताती हैं कि एक समय था जब उनका बॉयफ्रेंड हुआ करता था. दोनों का रिश्ता शादी तक भी पहुंचा था लेकिन फिर किसी बड़े कारण की वजह से ये रिश्ते टूट गया था.
1990 में आई फिल्म आशिकी से फेम पाने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) आज भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अनु को इंडियन आइडल के मंच पर देखा गया था. पहले से एकदम बदल चुकीं अनु ने अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है. उनके जीवन में कई बड़े बदलाव भी हुए. लेकिन इन सभी का सामना उन्होंने अकेले ही किया. 53 साल की हो चुकीं अनु अग्रवाल आज भी सिंगल हैं. उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ और रिलेशनशिप के बारे में बताया है.
क्यों अनु ने नहीं की शादी?
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अनु अग्रवाल बताती हैं कि एक समय था जब उनका बॉयफ्रेंड हुआ करता था. दोनों का रिश्ता शादी तक भी पहुंचा था लेकिन फिर किसी बड़े कारण की वजह से ये रिश्ते टूटा तो उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला था. अनु का कहना है कि बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उनकी आंखें खुल गई थीं. उन्हें समझ आया था कि जो प्यार वो बाहरी दुनिया में ढूंढ रही हैं, वो उन्हें अपने अंदर तलाशने की जरूरत है. इसके बाद उन्होंने अपने आप से प्यार करना सीखा था. अनु ने कहा कि वो अपने बॉयफ्रेंड को खुद से भी ज्यादा चाहती थीं. ये एक प्रॉब्लम की बात थी.
फिल्मों में नहीं करना चाहती थीं काम
इस इंटरव्यू के दौरान अनु अग्रवाल से पूछा गया कि उन्होंने कई बार कहा है कि वो खुद को शोबिज और स्टारडम के लिए फिट नहीं मानती थीं. ऐसा क्यों था? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, '90 के दशक में जिस तरह से महिलाओं को फिल्मों में दिखाया जाता था वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था. कोई भी ताकतवर किरदार तब नहीं था. सुंदर दिखो, तीन गाने करो, एक रोने वाला सीन करो बस.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने एक एनजीओ के साथ काम किया था और उन्होंने हमें सिखाया था कि कैसे मीडिया महिलाओं के लिए कुछ अच्छा नहीं कर रही है. हमें फिल्म देवदास दिखाई गई थी, जिसमें देवदास एक औरत के साथ मारपीट करता था, क्योंकि वो उससे शादी करने से मना कर देती है. ये उन कई कारणों में से था जिनकी वजह से मैं आशिकी करने से कतरा रही थी. लेकिन बाद में जब मुझे पता चला कि मैं एक अनाथ लड़की का रोल कर रही हूं, जो खुद कुछ बनना चाहती है, तो मैंने हां कह दी थी.'
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...