क्या UP में फिर से लौट रही हैं मंडल राजनीति? Samajwadi Party ने शुरू की ओबीसी पॉलिटिक्स!
Zee News
यूपी में अगले साल होने वाले असेंबली चुनावों (UP Assembly Election 2022) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपना कोर मुद्दा तय कर लिया है. पार्टी को उम्मीद है कि इस मुद्दे के सहारे वह अगले साल फिर से यूपी की सत्ता में काबिज हो जाएगी.
लखनऊ: यूपी में अगले साल होने वाले असेंबली चुनावों (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपनी ओबीसी (OBC) पॉलिटिक्स को धार देना शुरू कर दिया है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी ने अब प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू करने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक तत्कालीन पीएम वीपी सिंह के कार्यकाल में 7 अगस्त 1990 को मंडल कमीशन (Mandal Commission) की रिपोर्ट देश में लागू हुई थी. इसके बाद ही सरकारी नौकरियों में ओबीसी के लिए 27 पर्सेंट आरक्षण लागू करने का रास्ता साफ हुआ था. समाजवादी पार्टी (SP) का कहना है कि इस रिपोर्ट में प्राइवेट सेक्टर में भी रिजर्वेशन लागू करने की सिफारिश थी. लिहाजा सरकार इस बारे में भी आदेश जारी करे.More Related News