क्या Corona पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन विकल्प नहीं है?
Zee News
कोरोना वायरस की खतरनाक वापसी देशभर के लिए मुसीबत की वजह बनी हुई है. इस बीच ज़ी हिन्दुस्तान ने AIIMS वैक्सीनेशन ट्रायल इंचार्ज और कम्युनिकेबल डिजीज इनफर्टिलिटी डॉक्टर संजय कुमार राय से खास बातचीत की. उनका कहना है कि स्थिति भयानक होनी अभी बाकी है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के आंकड़ों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पहली बार 24 घंटे में 1 लाख से अधिक कोरोना सक्रमण के नये मामले दर्ज किए गए हैं. एक दिन में 478 लोगों की मौत, 52 हजार से अधिक लोग ठीक हुए. देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 25 लाख 89 हजार 67 हुए. हर दिन कोरोना की स्थिति भयानक होती जा रही है. एम्स (AIIMS) वैक्सीनेशन ट्रायल इंचार्ज और कम्युनिकेबल डिजीज इनफर्टिलिटी डॉक्टर संजय कुमार राय का बड़ा बयान सामने आया है. उनका स्थिति भयानक होना बाकी है, कोरोना का आंकड़ा दो लाख प्रति दिन तक पहुंच सकता है.More Related News