क्या होती है Hybrid Car, क्या इसे ख़रीदना है फ़ायदे का सौदा?
Zee News
क्या आप जानते हैं कि हाईब्रिड कार (Hybrid Car) क्या होती है... ये कैसे काम करती है और क्या अपने मुल्क में हाईब्रिड कार ख़रीदना और उसे चलाना फ़ायदे का सौदा है? अगर आपके मन में ऐसे ही तमाम सवाल हैं तो हम देंगे इन सवालों के जवाब.
नई दिल्ली/आसिफ़ शेख़: भारत में मौजूदा वक्त में कारें चार तरह के ईंधन (FUEL) पर चलती हैं. इसमें ज़्यादातर कार पेट्रोल और डीज़ल को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करती हैं। जबकि कुछ कारें CNG (Compressed Natural Gas) और पेट्रोल को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करती हैं. इसके साथ ही अब EV (Electric vehicle) भी देश में तेज़ी से मशहूर हो रही हैं. पिछली बार हमने आपको EV के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. . इसके अलावा चौथी तरह की कारें वो हैं जो किसी एक लिक्विड फ्यूल के साथ electric power से चलती हैं. क्या होती है Hybrid Car? जैसा की नाम से ही ज़ाहिर हो रहा है Hybrid का मतलब ही होता है दो चीज़ों को मिलाकर बनाया गया. कार के मामले में Hybrid का मतलब होता है दो तरह के ईंधन से चलने वाली कार. अब सवाल ये है कि hybrid कार में किस तरह का ईंधन इस्तेमाल किया जाता है तो जवाब ये है कि भारत में अभी जो हाइब्रिड कारें मौजूद हैं वो लिक्विड फ़्यूल के तौर पर पेट्रोल का इस्तेमाल करती हैं मगर साथ ही इस तरह की कार में इलेक्ट्रिक मोटर फ़िट होती है जैसे किसी EV में. यानी इन गाड़ियों को पेट्रोल या इलेक्ट्रिक दोनों मोड पर चलाया जा सकता है.More Related News