
क्या सुधर रहा है सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का रिश्ता? Rajeev Sen ने Charu Asopa के लिये पोस्ट किया वीडियो
AajTak
राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में शादी की थी. शादी के तीन साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और दोनों के तलाक की खबरें आने लगीं. हालांकि, अब तक कपल ऑफिशियली अलग नहीं हुए हैं. अब वहीं राजीव सेन का यूं चारू की तारीफ करना. इनके रिश्ते की दूसरी कहानी बयां कर रहा है.
टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन का बिखरा रिश्ता हेडलाइंस में बना हुआ है, पर लगता है कि चारू और राजीव का रिलेशनशिप धीरे-धीरे ट्रैक पर आने लगा है. सुष्मिता सेन के भाई और चारू असोपा के हसबैंड राजीव ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राजीव अपनी वाइफ चारू की तारीफ करते दिख रहे हैं.
राजीव ने की चारू की तारीफ राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में शादी की थी. शादी के तीन साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और इनके तलाक की खबरें आने लगीं. हालांकि, अब तक कपल ऑफिशियली अलग नहीं हुआ है. अब वहीं राजीव सेन का यूं चारू की तारीफ करना. इनके रिश्ते की दूसरी कहानी बयां कर रहा है.
असल में चारू ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो में अपनी बेटी जियाना की बीमारी का जिक्र किया था. अब उस पर राजीव सेन ने रिएक्ट किया है. वीडियो में राजीव सेन कहते हैं, मैं सुबह जियाना से मिला था. वो मुझे देख कर खुश है. मैं भी उसे देख कर खुशी से पागल हो गया. पर वो पहले से कमजोर हो गई है. बीमारी की वजह से उसका वजन कम हो गया है. पर भगवान की दया से अब जियाना पहले से ठीक है. चारू काफी अच्छे से उसकी केयर कर रही है. मां और बेटी दोनों ने ही वजन घटा लिया है. डॉक्टर्स का कहना है कि चारू और राजीव की बेटी अब रिकवर कर रही है.
क्या बेटी जोड़ेगी रिश्ता? चारू असोपा और राजीव सेन दोनों ही अलग होने का फैसला ले चुके हैं. इंटरव्यूज में चारू अलग होने की वजह भी बता चुकी है. वहीं अब राजीव का ये वीडियो देख कर लगता है कि बेटी की वजह से शायद कपल अपने रिश्ते को एक मौका दे सकते हैं. फिलहाल ये बात कितनी सच साबित होती है, आने वाले दिनों में इसका पता लग जायेगा.
जब तक आप चारू असोपा के व्लॉग और डांस वीडियो एंजॉय करिए. उम्मीद है कि चारू असोपा और राजीव सेन की बेटी जियाना जल्द ही ठीक हो जाएगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.