क्या सुधर रहा है सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का रिश्ता? Rajeev Sen ने Charu Asopa के लिये पोस्ट किया वीडियो
AajTak
राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में शादी की थी. शादी के तीन साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और दोनों के तलाक की खबरें आने लगीं. हालांकि, अब तक कपल ऑफिशियली अलग नहीं हुए हैं. अब वहीं राजीव सेन का यूं चारू की तारीफ करना. इनके रिश्ते की दूसरी कहानी बयां कर रहा है.
टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन का बिखरा रिश्ता हेडलाइंस में बना हुआ है, पर लगता है कि चारू और राजीव का रिलेशनशिप धीरे-धीरे ट्रैक पर आने लगा है. सुष्मिता सेन के भाई और चारू असोपा के हसबैंड राजीव ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राजीव अपनी वाइफ चारू की तारीफ करते दिख रहे हैं.
राजीव ने की चारू की तारीफ राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में शादी की थी. शादी के तीन साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और इनके तलाक की खबरें आने लगीं. हालांकि, अब तक कपल ऑफिशियली अलग नहीं हुआ है. अब वहीं राजीव सेन का यूं चारू की तारीफ करना. इनके रिश्ते की दूसरी कहानी बयां कर रहा है.
असल में चारू ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो में अपनी बेटी जियाना की बीमारी का जिक्र किया था. अब उस पर राजीव सेन ने रिएक्ट किया है. वीडियो में राजीव सेन कहते हैं, मैं सुबह जियाना से मिला था. वो मुझे देख कर खुश है. मैं भी उसे देख कर खुशी से पागल हो गया. पर वो पहले से कमजोर हो गई है. बीमारी की वजह से उसका वजन कम हो गया है. पर भगवान की दया से अब जियाना पहले से ठीक है. चारू काफी अच्छे से उसकी केयर कर रही है. मां और बेटी दोनों ने ही वजन घटा लिया है. डॉक्टर्स का कहना है कि चारू और राजीव की बेटी अब रिकवर कर रही है.
क्या बेटी जोड़ेगी रिश्ता? चारू असोपा और राजीव सेन दोनों ही अलग होने का फैसला ले चुके हैं. इंटरव्यूज में चारू अलग होने की वजह भी बता चुकी है. वहीं अब राजीव का ये वीडियो देख कर लगता है कि बेटी की वजह से शायद कपल अपने रिश्ते को एक मौका दे सकते हैं. फिलहाल ये बात कितनी सच साबित होती है, आने वाले दिनों में इसका पता लग जायेगा.
जब तक आप चारू असोपा के व्लॉग और डांस वीडियो एंजॉय करिए. उम्मीद है कि चारू असोपा और राजीव सेन की बेटी जियाना जल्द ही ठीक हो जाएगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.