क्या मोदी के 'मूर्खों के सरदार' का जवाब है राहुल का 'पनौती'? तीखी हुई चुनावी जंग
AajTak
पीएम मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने राहुल के 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान पर कहा था, अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! इसके बाद आज राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. यहां उनका निशाना पीएम मोदी पर था.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने को है. हाल ही में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी वोटिंग खत्म हुई है. ऐसे में सभी पार्टियों के शीर्ष नेता चुनावी राज्यों में रैलियां कर रहे हैं और एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी को 'मूर्खों का सरदार' बताया था. इसके बाद आज राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर में रैली की और पीएम मोदी को 'पनौती' कहा.
दरअसल कुछ दिनों पहले, पीएम मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने बिना नाम लिए राहुल पर भी तंज कसा था. प्रधानमंत्री ने राहुल के 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान पर कहा था, 'कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है. अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.'
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
इसके बाद आज राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के जालोर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. यहां उनका निशाना पीएम मोदी पर था.
राहुल की रैली में लोगों ने चिल्लाया 'पनौती'
दरअसल, राहुल गांधी जनसभा में पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साध रहे थे. इसी दौरान जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे. इस पर राहुल ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है. इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.