
क्या पृथ्वीराज से अपने करियर की बेस्ट परफॉरमेंस देंगे Akshay Kumar या पड़ जाएंगे फीके?
AajTak
ट्रेलर से ही साफ है कि इस फिल्म की कहानी पर मेहनत की गई है. फिल्म की कहानी पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की लव स्टोरी और मोहम्मद गोरी संग उनकी लड़ाई पर आधारित होगी. ट्रेलर एक-एक एक्टर अपने रोल में जम रहा है और उन्हें देखकर नहीं लग रहा है कि कोई एक्टिंग कर रहा है, सिवाय अक्षय कुमार के.
फिल्म पृथ्वीराज के चर्चे लंबे समय से हो रहे हैं. इस फिल्म में भारत के सबसे बहादुर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी की गाथा को दिखाया जाने वाला है. फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथवीराज के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर 9 मई को रिलीज हुआ और इस ट्रेलर ने एक बढ़िया कहानी और स्टारकास्ट का सबूत सिनेमा लवर्स को दे दिया है. लेकिन ट्रेलर देखकर एक बड़ा सवाल भी हमारे मन में उठा है.
क्या अक्षय कर पाएंगे कमाल?
अगर आपने फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर देखा हो तो आपको कुछ तो इसमें अटपटा लगा होगा. वो अटपटी चीज और कोई नहीं खुद हीरो अक्षय कुमार हैं. अक्षय को पहले कभी ऐसे रोल में नहीं देखा गया है. अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी, कॉमिक टाइमिंग, लाइट हार्टेड फिल्में और देशभक्ति पर आधारित फिल्मों को करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उन्होंने शायद ही कभी किसी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में काम किया होगा. ऊपर से अक्षय कुमार, सम्राट पृथ्वीराज चौहान के रोल में उतने सूटेबल नहीं लग रहे हैं.
दूसरे स्टार्स के सामने पड़े फीके
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अक्षय कुमार इस फिल्म के जरिए अपने करियर की करियर की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस दे पाएंगे या फिर दर्शकों को निराश होना पड़ेगा. ट्रेलर को देखकर तो ऐसा नहीं लग रहा है कि अक्षय की परफॉरमेंस में खास दम होने वाला है. ट्रेलर की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के अलावा आशुतोष राणा, साक्षी तंवर, मानव विज, सोनू सूद और संजय दत्त जैसे एक्टर्स नजर आए हैं. खास बात ये है कि सभी अक्षय से ज्यादा अच्छा परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.