
क्या था 'फिक्र को धुएं में उड़ाने' वाले देव आनंद की जवानी का राज, जानें तबस्सुम की जुबानी
AajTak
एक लंबे समय से इंडस्ट्री के सात पीढ़ियों संग काम कर रहीं बेबी तबस्सुम में आज भी उम्र की असर नजर नहीं आता है. तबस्सुम की इस खुशमिजाजी का राज देव आनंद साहब द्वारा बताया गया एक गुरूमंत्र है. आजतक से एक्स्क्लूसिव बातचीत के दौरान तबस्सुम शेयर कर रही हैं वो गुरूमंत्र.
बॉलीवुड में बेबी तबस्सुम के नाम से फेमस तबस्सुम इस साल इंडस्ट्री में अपना गोल्डन जुबली मना रही हैं. तबस्सुम ने सात जनरेशन के साथ काम किया है. तबस्सुम की जिंदादिली का तो हर कोई कायल है. उम्र के इस पड़ाव में भी उनके अंदर का बच्चा आज भी जवान है. अपनी इस खुशमिजाजी का राज बताते हुए तबस्सुम कहती हैं, इसका श्रेय पूरी तरह से देव आनंद भईया को जाता है. उन्होंने मुझे एक ऐसा गुरूमंत्र दिया था, जिसे मैंने अपनी जिंदगी में तार कर लिया था. जब मैं निराश होती हूं, तो मैं देव आनंद जी कही हुई उस बात को याद कर आगे बढ़ जाती हूं. देव आनंद जी एक ऐसे ऐक्टर थे, जिनके साथ मैंने हर जनरेशन में काम किया है. बचपन में मैं उनकी गोदी में बैठ उनसे खूब बातें किया करती थीं. मैं उनसे अक्सर कहा करती थी कि देव भईया आप एक बात बताओ, जब आप पैदा हुए थे, तो जवान थे ही. जवानी में भी भरपूर जवान थे और अब बुढ़ापे में भी आपको और कोई बूढ़ा कह ही नहीं सकता. इस जवानी का आखिर राज क्या है. ताकि दूसरे लोग भी इसका फायदा उठाएं.
अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.