
क्या था 'फिक्र को धुएं में उड़ाने' वाले देव आनंद की जवानी का राज, जानें तबस्सुम की जुबानी
AajTak
एक लंबे समय से इंडस्ट्री के सात पीढ़ियों संग काम कर रहीं बेबी तबस्सुम में आज भी उम्र की असर नजर नहीं आता है. तबस्सुम की इस खुशमिजाजी का राज देव आनंद साहब द्वारा बताया गया एक गुरूमंत्र है. आजतक से एक्स्क्लूसिव बातचीत के दौरान तबस्सुम शेयर कर रही हैं वो गुरूमंत्र.
बॉलीवुड में बेबी तबस्सुम के नाम से फेमस तबस्सुम इस साल इंडस्ट्री में अपना गोल्डन जुबली मना रही हैं. तबस्सुम ने सात जनरेशन के साथ काम किया है. तबस्सुम की जिंदादिली का तो हर कोई कायल है. उम्र के इस पड़ाव में भी उनके अंदर का बच्चा आज भी जवान है. अपनी इस खुशमिजाजी का राज बताते हुए तबस्सुम कहती हैं, इसका श्रेय पूरी तरह से देव आनंद भईया को जाता है. उन्होंने मुझे एक ऐसा गुरूमंत्र दिया था, जिसे मैंने अपनी जिंदगी में तार कर लिया था. जब मैं निराश होती हूं, तो मैं देव आनंद जी कही हुई उस बात को याद कर आगे बढ़ जाती हूं. देव आनंद जी एक ऐसे ऐक्टर थे, जिनके साथ मैंने हर जनरेशन में काम किया है. बचपन में मैं उनकी गोदी में बैठ उनसे खूब बातें किया करती थीं. मैं उनसे अक्सर कहा करती थी कि देव भईया आप एक बात बताओ, जब आप पैदा हुए थे, तो जवान थे ही. जवानी में भी भरपूर जवान थे और अब बुढ़ापे में भी आपको और कोई बूढ़ा कह ही नहीं सकता. इस जवानी का आखिर राज क्या है. ताकि दूसरे लोग भी इसका फायदा उठाएं.More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.