क्या ओमप्रकाश राजभर की होगी भाजपा गठबंधन में वापसी? जानें पार्टी के लिए क्यों हैं महत्वपूर्ण
Zee News
ओमप्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी से 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आपसी विवाद के चलते अलग हो गए थे और लगातार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रहे थे. भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने की बात कर रहे थे.
नई दिल्ली: यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने अपने दम पर 273 सीटें हासिल कर दमदार रूप से सत्ता में फिर से वापसी की है. इसलिए अब विरोधी भी भाजपा के साथ जुड़ना चाह रहे हैं. यूपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले खबर आ रही है कि ओमप्रकाश राजभर अब वापस भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाने की तैयारी में हैं.
चुनाव में भाजपा पर साधा खूब निशाना
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?