क्या इस बार यूपी चुनाव में चलेगी JCB? जाति समीकरण साधने में जुटी सभी पार्टियां
Zee News
क्या यूपी विधान सभा चुनाव (UP Election) में इस बार JCB चलेगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हर पार्टी किसी न किसी जाति या समुदाय को लुभाने में लगी है और इससे लगता है कि इस बार C यानि जाति (Caste) वाला फॉर्मूला चलेगा. यहां J का मतलब है जाट और B का मतलब ब्राह्मण है.
लखनऊ: अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और वोटर्स को लुभाने की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव को देखते हुए राज्य में हर पार्टी वोट के लिए किसी न किसी जाति या समुदाय को अपनी तरफ करने में लगी है. क्या यूपी विधान सभा चुनाव (UP Election) में इस बार JCB चलेगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हर पार्टी किसी न किसी जाति या समुदाय को लुभाने में लगी है और इससे लगता है कि यूपी में इस बार C यानि जाति (Caste) वाला फॉर्मूला चलेगा.More Related News