क्या आप खुद ही भगवान हैं? इस सवाल का IIT बाबा ने दिया जवाब- अंदर भगवान है मगर...
AajTak
IIT बाबा के नाम से फेमस हुए अभय सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं. लोग उन्हें सुन रहे और समझने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच आजतक की टीम को दिए एक इंटरव्यू में आईआईट बाबा ने कई सवालों के जवाब दिए.
प्रयागराज के महाकुंभ मेला (Maha Kumbh 2025) में आए नए-नए बाबाओं की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है. इनमें से IIT बाबा नाम से फेमस अभय सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद साइंस लैब ज्वॉइन करने के बजाय संत बनकर वैराग्य को ज्वॉइन कर लिया. जब लोगों ने जाना कि जिस आईआईटी में दाखिला लेने के लिए प्रतियोगिता की पराकाष्ठा है वहां से डिग्री लेकर एक युवा करोड़ों के पैकेज, कॉरपोरेट का आकर्षण छोड़कर संन्यासी बन गया है तो वे हैरान रह गए.
इसके बाद IIT बाबा के नाम से फेमस हुए अभय सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं. लोग उन्हें सुन रहे और समझने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच आजतक की टीम को दिए एक इंटरव्यू में आईआईट बाबा ने कई सवालों के जवाब दिए. अब तक लोगों ने उन्हें दाड़ी में देखा था लेकिन अब वे नए लुक में नजर आए. क्लीन शेव वाले अपने लुक को लेकर उन्होंने कहा कि मैं बदलाव करता रहता हूं. पहले भी एक मेरे को जब मैं यात्रा में गया था तो वहां देने दो ही चीज बोली थी एक तो बस एक जगह प एक ही रात रुकना है और सिर्फ आगे बढ़ना है मतलब चाहे कितना भी चल पाए तू 1 किलोमीटर या दो किलोमीटर भी चलेगा और कोई तेरे पर कंडीशन नहीं है उस टाइम पे भी मैं ऐसे ही था जैसे चलता रहता चलता रहता था दो तीन महीने हो गए काफी बड़ी बड़ी हो गई फिर सेव कर लेता था तो अभी वो सेव करने का वक्त आ गया, महादेव बोलते हैं.
इसी दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि कल रात को मैंने दिए लगाए उसी समय एक बंदा मुझसे मिलने आया और आकर बोला कि 10 मिनट पहले मैं गाड़ी में वही बोल रहा था कि ईश्वर वहां मिलेंगे जहां पर अंधेरा होगा और दिए जल रहे होंगे और मेरे कमरे में पूरा अंधेरा है और दिए जल रहे हैं. सोचो न कोइंसिडेंस... तुमको ट्रस्ट करना होता है कि जो महादेव बोल रहे हैं उस करते जाओ उन्होंने बोला कि हां ठीक है कल शेव करना, ऐसे-ऐसे करना.
लुक और इंसान की पहचान पर आगे चर्चा करते हुए आईआईटियन बाबा ने कहा कि जैसे आप कृष्ण को योगेश्वर बोलते हो कृष्ण बाबा तो नहीं बोलते हो, योगी तो सबसे बड़ा है वो, वो इतने बड़े योगेश्वर हैं कि उनको इन सब चीजों से फर्क भी नहीं पड़ता कि वो दाढी रख रहे हैं कि नहीं रख रहे हैं. शारीरिक चीजों से उनको इतना फर्क नहीं पड़ता. महादेव का भी ऐसा ही है. शिव पुराण को अगर पढ़ोगे तो उसमें भी शिवजी अलग-अलग वेशभूषा में नजर आते हैं. पार्वती की शादी वाले किस्से में वे दरबार में नट बनकर चले जाते हैं.
खुद को भगवान मानने को लेकर आईआईटी बाबा ने कहा कि भगवान सबके अंदर है, स्पिरिचुअलिटी का असली मतलब तो यही है, जहां पर बात फसती है वो है कि लोग पूछते हैं कि सबके अंदर है तो सबको पता कैसे नहीं है, अगर सभी के अंदर भगवान है तो हमको कैसे नहीं पता कि हम भगवान हैं. मैं बोल रहा हूं उस ट्रुथ को अहम् ब्रह्मास्मि. कोई जब शिवोहम बोलता है तो उसका क्या मतलब है कि मैं ही शिव हूं. चेतना के स्तर में जब कोई प्योर consciousness में चला जाता है तो उसे महादेव कहा जाता है. जब चेतना शून्य से उतर के नीचे एक ज्ञान की फॉर्म में आ जाती है तो उसे विष्णु कहा गया है. जैसे विष्णु हमेशा सोते रहते और शीर सागर पर ड्रीम करके लाइक पूरे संसार को चलाते रहते हैं, इसे माया के अधिपति कहा जाता है. वहीं, ब्रह्म जानने वाली दुनिया है. ऐसे में चेतना के ये तीनों रूप ही ब्रह्मा, विष्णु, महेश हैं. आप इसको समझते हो तो आपको समझ में आता है कि एक्चुअली में तो ये चेतना के ही रूप हैं जिसको ब्रह्मा-विष्णु-महेश बोला गया है. ये वो कांसेप्ट हैं कि शुरू होना किसी चीज का कंटिन्यू होना और फिर एंड होना.
आप आईआईटियन बाबा का पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं-
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का समापन हो चुका है. बीते 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में इस भव्य आयोजन का उद्घाटन किया था. इस एक्सपो में तकरीबन 10 लाख लोगों ने विजिट किया है. इस दौरान एक से बढ़कर शानदार कार और बाइक्स को पेश किया गया.
अमूल ने अपने दूध के दाम में ₹1 प्रति लीटर की कटौती की है. यह खबर महंगाई से जूझ रहे आम जनता के लिए राहत भरी है. पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ती कीमतों के बीच किसी वस्तु का सस्ता होना दुर्लभ हो गया था. अमूल के इस फैसले से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी. यह कदम दूध उत्पादन में वृद्धि और लागत में कमी का संकेत हो सकता है. अमूल भारत का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड है और इसके दाम में कमी से अन्य कंपनियों पर भी दबाव बढ़ सकता है.
आईआईटी बाबा, यानी अभय सिंह, प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले आईआईटी में पढ़ाई और नौकरी करने के बाद, अब वे धर्म की राह पर हैं और इंटरनेट पर 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर हैं. उनके दावे और अनुभव हैरान करने वाले हैं, जैसे श्मशान में हड्डियां खाना और पुनर्जन्म की जानकारी. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जीवन यात्रा और महादेव से प्रेरित अपने अनुभव के बारे में बताया.
Samsung Galaxy Tab S10 Price Cut: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप टैबलेट की कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने अपने दमदार टैबलेट को कई हजार रुपये सस्ता कर दिया है. ऐसे में अगर आप एक टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये अच्छा मौका है. सैमसंग ने Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra की कीमत कम की है. आइए जानते हैं इनकी नई कीमतें.
पेरेंट्स का कहना है कि FIITJEE ने छात्रों से बड़ी रकम वसूल की थी, लेकिन अब वे अपने बच्चों का भविष्य अंधेरे में देख रहे हैं. उनका कहना है कि या तो उनकी फीस वापस की जाए, या फिर कोर्स को पूरा कराया जाए. FIITJEE प्रबंधन द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण गुस्साए पेरेंट्स ने कई जगहों पर हंगामा किया. नोएडा के सेक्टर 63 स्थित केंद्र के बाहर भी पेरेंट्स ने प्रदर्शन किया और इस मुद्दे की पुलिस में शिकायत की.
महाकुंभ की शामें अपनी भव्यता और दिव्यता से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. सूर्यास्त होते ही प्रयागराज की कुंभ नगरी में एक अद्भुत परिवर्तन होता है, जहां रंग-बिरंगी रोशनी, भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियां और भक्ति में डूबे लोग एक सुर में मिलकर इस आध्यात्मिक अनुभव को और भी विशेष बना देते हैं. यहां के भंडारे, कथा-संवेदना और रासलीला का आकर्षण हर किसी को अपनी ओर खींचता है. कुंभ नगरी की ये शांति और भक्ति की संध्या हर किसी के दिल में एक अनोखा अहसास छोड़ जाती है.