
2025 Honda Activa: स्मार्ट फीचर्स... जबरदस्त माइलेज! होंडा ने लॉन्च किया नया एक्टिवा स्कूटर, कीमत है इतनी
AajTak
New Honda Activa Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा 110 को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है. पिछले मॉडल के मुकाबले ये स्कूटर तकरीबन 2266 रुपये महंगा है. कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है.
2025 Honda Activa Price & Features: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नए साल पर अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई 2025 Honda Activa को लॉन्च किया है. ये देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर है और लंबे समय से इस स्कूटर को एक बड़े अपडेट का इंतज़ार था. नए Activa 110 में कंपनी कुछ बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ा अलग बनाते हैं.
नई Honda Activa 110 को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसमें स्टैंडर्ड, डिलक्स और टॉप मॉडल एच-स्मार्ट शामिल हैं. इस स्कूटर को 80,950 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. बता दें कि, करेंट जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया था, ये Activa 6G है और तब से इसे अपडेट नहीं किया गया था. पिछले मॉडल के मुकाबले ये स्कूटर 2266 रुपये महंगा है. पिछले मॉडल की शुरुआती कीमत 78,684 रुपये थी. तो आइये देखें कैसी है नई होंडा एक्टिवा-
लुक और डिज़ाइन:
जहां तक लुक और डिज़ाइन की बात है तो स्कूटर में किसी तरह का कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है. ये काफी हद तक पिछले मॉडल जैसा ही है. ये स्कूटर कुल 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें पर्ल साइरन ब्लू, पर्ल प्रेशियस व्हाइट, पर्ल इग्नियस ब्लैक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे और रेबेल रेड मेटैलिक शामिल हैं.
पावर और परफॉर्मेंस:
नई होंडा एक्टिवा में कंपनी ने नए मानकों के अनुसार अपडेटेड 109 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है. जो 7.8 hp की पावर और 9.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का कहना है कि, स्कूटर के माइलेज को और भी बेहतर करने के लिए इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी शामिल किया गया है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.