2025 Honda Activa: स्मार्ट फीचर्स... जबरदस्त माइलेज! होंडा ने लॉन्च किया नया एक्टिवा स्कूटर, कीमत है इतनी
AajTak
New Honda Activa Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा 110 को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है. पिछले मॉडल के मुकाबले ये स्कूटर तकरीबन 2266 रुपये महंगा है. कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है.
2025 Honda Activa Price & Features: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नए साल पर अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई 2025 Honda Activa को लॉन्च किया है. ये देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर है और लंबे समय से इस स्कूटर को एक बड़े अपडेट का इंतज़ार था. नए Activa 110 में कंपनी कुछ बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ा अलग बनाते हैं.
नई Honda Activa 110 को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसमें स्टैंडर्ड, डिलक्स और टॉप मॉडल एच-स्मार्ट शामिल हैं. इस स्कूटर को 80,950 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. बता दें कि, करेंट जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया था, ये Activa 6G है और तब से इसे अपडेट नहीं किया गया था. पिछले मॉडल के मुकाबले ये स्कूटर 2266 रुपये महंगा है. पिछले मॉडल की शुरुआती कीमत 78,684 रुपये थी. तो आइये देखें कैसी है नई होंडा एक्टिवा-
लुक और डिज़ाइन:
जहां तक लुक और डिज़ाइन की बात है तो स्कूटर में किसी तरह का कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है. ये काफी हद तक पिछले मॉडल जैसा ही है. ये स्कूटर कुल 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें पर्ल साइरन ब्लू, पर्ल प्रेशियस व्हाइट, पर्ल इग्नियस ब्लैक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे और रेबेल रेड मेटैलिक शामिल हैं.
पावर और परफॉर्मेंस:
नई होंडा एक्टिवा में कंपनी ने नए मानकों के अनुसार अपडेटेड 109 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है. जो 7.8 hp की पावर और 9.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का कहना है कि, स्कूटर के माइलेज को और भी बेहतर करने के लिए इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी शामिल किया गया है.
महाकुंभ की शामें अपनी भव्यता और दिव्यता से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. सूर्यास्त होते ही प्रयागराज की कुंभ नगरी में एक अद्भुत परिवर्तन होता है, जहां रंग-बिरंगी रोशनी, भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियां और भक्ति में डूबे लोग एक सुर में मिलकर इस आध्यात्मिक अनुभव को और भी विशेष बना देते हैं. यहां के भंडारे, कथा-संवेदना और रासलीला का आकर्षण हर किसी को अपनी ओर खींचता है. कुंभ नगरी की ये शांति और भक्ति की संध्या हर किसी के दिल में एक अनोखा अहसास छोड़ जाती है.
बोर्ड के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए गुजरात बोर्ड द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 233 5500 जारी किया गया है. 27 जनवरी से लेकर 17 मार्च तक यह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर कार्यरत रहेगा, जिसपर सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक फोन करके विद्यार्थी या अभिभावक एक्सपर्ट काउंसलर और साइकोलॉजिस्ट का मार्गदर्शन हासिल कर सकेंगे.
Galaxy S25 Ultra Hands On: सैमसंग ने Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एक नए स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge का भी टीजर दिखाया और फोन शोकेस किया. हालांकि Galaxy S25 Edge के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. मैंने S25 Ultra यूज किया और आपको अपना एक्स्पीरिएंस बताता हूं.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर ही भीष्म पितामह ने त्यागी थी देह, जानें क्या है पौराणिक महत्व
Makar Sankranti 2025: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति काफी महत्व है. इस दिन सूर्य देव उत्तरायण होते हैं. मान्यता है कि इसी दिन से वसंत ऋतु की भी शुरुआत होती है. वैसे मकर संक्रांति का महाभारत से भी गहरा संबंध है. भीष्म पितामह 58 दिनों तक बाणों की शैया पर रहे, लेकिन अपना शरीर नहीं त्यागा क्योंकि वे चाहते थे कि जिस दिन सूर्य उत्तरायण होगा तभी वे अपने प्राणों का त्याग करेंगे.
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.