
FIITJEE के सेंटर अचानक बंद, फीस भरने के बाद भी अधर में बच्चों का भविष्य, पेरेंट्स परेशान
AajTak
देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कोचिंग संस्थान FIITJEE के कई सेंटर अचानक बंद हो गए हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों में अफरातफरी मच गई है. नोएडा के FIITJEE सेंटर में बिना किसी पूर्व सूचना के ताले लग गए, जिससे पेरेंट्स और छात्रों को गहरा धक्का लगा है. पेरेंट्स ने भारी फीस चुकाई है और अब वे अपने दस्तावेज लेकर समाधान की उम्मीद में खड़े हैं.
देशभर में इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए मशहूर FIITJEE इंस्टिट्यूट के कई सेंटर एक-एक कर अचानक बंद हो रहे हैं. नोएडा के सेक्टर-63 स्थित FIITJEE सेंटर में ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जहां बिना किसी स्पष्ट सूचना के सेंटर को बंद कर दिया गया. इससे छात्रों और उनके पेरेंट्स के बीच अफरातफरी मच गई है.
मैसेज के बाद अचानक बंद हुआ सेंटर
पेरेंट्स ने बताया कि 23 जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे FIITJEE से एक मैसेज आया, जिसमें सेंटर के बंद होने की सूचना दी गई. जैसे ही यह खबर पेरेंट्स और छात्रों तक पहुंची, वे तुरंत सेंटर पर पहुंचे. लेकिन वहां पहुंचने पर देखा कि सेंटर में ताला लग चुका है और अंदर कोई स्टाफ मौजूद नहीं है.
FIITJEE को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए देश का एक प्रमुख संस्थान माना जाता है. यहां की फीस अन्य कोचिंग संस्थानों से काफी ज्यादा है. कुछ पेरेंट्स ने पांच लाख रुपये तक की फीस भरी है, तो कुछ ने सात लाख रुपये दिए हैं. अब सभी पेरेंट्स अपने दस्तावेज़ लेकर सेंटर के बाहर खड़े हैं, इस उम्मीद में कि उन्हें कोई समाधान मिलेगा.
अधूरी सैलरी, टीचर्स का पलायन
हमारी टीम ने जब नोएडा के FIITJEE सेंटर के अंदर जाकर हालात का जायजा लिया, तो वहां एक टीचर पेरेंट्स से बातचीत करते मिले. उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पिछले पांच महीनों से स्टाफ को सैलरी नहीं दी गई है और अब तक सैलरी को लेकर कोई अपडेट भी नहीं है. उन्होंने कहा, "सेंटर में अधिकतर टीचर्स नौकरी छोड़कर जा चुके हैं. 25 जनवरी तक की क्लासेस का शेड्यूल है, लेकिन इसके बाद क्या होगा, हमें भी नहीं पता."

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.