FIITJEE के सेंटर अचानक बंद, फीस भरने के बाद भी अधर में बच्चों का भविष्य, पेरेंट्स परेशान
AajTak
देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कोचिंग संस्थान FIITJEE के कई सेंटर अचानक बंद हो गए हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों में अफरातफरी मच गई है. नोएडा के FIITJEE सेंटर में बिना किसी पूर्व सूचना के ताले लग गए, जिससे पेरेंट्स और छात्रों को गहरा धक्का लगा है. पेरेंट्स ने भारी फीस चुकाई है और अब वे अपने दस्तावेज लेकर समाधान की उम्मीद में खड़े हैं.
देशभर में इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए मशहूर FIITJEE इंस्टिट्यूट के कई सेंटर एक-एक कर अचानक बंद हो रहे हैं. नोएडा के सेक्टर-63 स्थित FIITJEE सेंटर में ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जहां बिना किसी स्पष्ट सूचना के सेंटर को बंद कर दिया गया. इससे छात्रों और उनके पेरेंट्स के बीच अफरातफरी मच गई है.
मैसेज के बाद अचानक बंद हुआ सेंटर
पेरेंट्स ने बताया कि 23 जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे FIITJEE से एक मैसेज आया, जिसमें सेंटर के बंद होने की सूचना दी गई. जैसे ही यह खबर पेरेंट्स और छात्रों तक पहुंची, वे तुरंत सेंटर पर पहुंचे. लेकिन वहां पहुंचने पर देखा कि सेंटर में ताला लग चुका है और अंदर कोई स्टाफ मौजूद नहीं है.
FIITJEE को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए देश का एक प्रमुख संस्थान माना जाता है. यहां की फीस अन्य कोचिंग संस्थानों से काफी ज्यादा है. कुछ पेरेंट्स ने पांच लाख रुपये तक की फीस भरी है, तो कुछ ने सात लाख रुपये दिए हैं. अब सभी पेरेंट्स अपने दस्तावेज़ लेकर सेंटर के बाहर खड़े हैं, इस उम्मीद में कि उन्हें कोई समाधान मिलेगा.
अधूरी सैलरी, टीचर्स का पलायन
हमारी टीम ने जब नोएडा के FIITJEE सेंटर के अंदर जाकर हालात का जायजा लिया, तो वहां एक टीचर पेरेंट्स से बातचीत करते मिले. उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पिछले पांच महीनों से स्टाफ को सैलरी नहीं दी गई है और अब तक सैलरी को लेकर कोई अपडेट भी नहीं है. उन्होंने कहा, "सेंटर में अधिकतर टीचर्स नौकरी छोड़कर जा चुके हैं. 25 जनवरी तक की क्लासेस का शेड्यूल है, लेकिन इसके बाद क्या होगा, हमें भी नहीं पता."
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का समापन हो चुका है. बीते 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में इस भव्य आयोजन का उद्घाटन किया था. इस एक्सपो में तकरीबन 10 लाख लोगों ने विजिट किया है. इस दौरान एक से बढ़कर शानदार कार और बाइक्स को पेश किया गया.
अमूल ने अपने दूध के दाम में ₹1 प्रति लीटर की कटौती की है. यह खबर महंगाई से जूझ रहे आम जनता के लिए राहत भरी है. पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ती कीमतों के बीच किसी वस्तु का सस्ता होना दुर्लभ हो गया था. अमूल के इस फैसले से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी. यह कदम दूध उत्पादन में वृद्धि और लागत में कमी का संकेत हो सकता है. अमूल भारत का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड है और इसके दाम में कमी से अन्य कंपनियों पर भी दबाव बढ़ सकता है.
आईआईटी बाबा, यानी अभय सिंह, प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले आईआईटी में पढ़ाई और नौकरी करने के बाद, अब वे धर्म की राह पर हैं और इंटरनेट पर 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर हैं. उनके दावे और अनुभव हैरान करने वाले हैं, जैसे श्मशान में हड्डियां खाना और पुनर्जन्म की जानकारी. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जीवन यात्रा और महादेव से प्रेरित अपने अनुभव के बारे में बताया.
Samsung Galaxy Tab S10 Price Cut: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप टैबलेट की कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने अपने दमदार टैबलेट को कई हजार रुपये सस्ता कर दिया है. ऐसे में अगर आप एक टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये अच्छा मौका है. सैमसंग ने Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra की कीमत कम की है. आइए जानते हैं इनकी नई कीमतें.
पेरेंट्स का कहना है कि FIITJEE ने छात्रों से बड़ी रकम वसूल की थी, लेकिन अब वे अपने बच्चों का भविष्य अंधेरे में देख रहे हैं. उनका कहना है कि या तो उनकी फीस वापस की जाए, या फिर कोर्स को पूरा कराया जाए. FIITJEE प्रबंधन द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण गुस्साए पेरेंट्स ने कई जगहों पर हंगामा किया. नोएडा के सेक्टर 63 स्थित केंद्र के बाहर भी पेरेंट्स ने प्रदर्शन किया और इस मुद्दे की पुलिस में शिकायत की.