
Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज हुई सस्ती, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत
AajTak
Samsung Galaxy Tab S10 Price Cut: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप टैबलेट की कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने अपने दमदार टैबलेट को कई हजार रुपये सस्ता कर दिया है. ऐसे में अगर आप एक टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये अच्छा मौका है. सैमसंग ने Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra की कीमत कम की है. आइए जानते हैं इनकी नई कीमतें.
सैमसंग इंडिया ने अपने प्रीमियम प्रोडक्ट की कीतम कम की है. कंपनी ने इस हफ्ते Galaxy Tab के लाइनअप की कीमत कम की है. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप टैबलेट की कीमत 19 हजार रुपये तक कम की है. Galaxy Tab S10 + Wi-Fi मॉडल को कंपनी ने 90,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था.
कंपनी ने दूसरे वेरिएंट की कीमत को भी कम किया है. अगर आप दमदार फीचर्स वाला टैबलेट चाहते हैं, तो Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज के टैबलेट को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस टैबलेट की कीमतें और खास बातें.
Galaxy Tab S10+ Wi-Fi वेरिएंट को कंपनी ने 90,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. कटौती के बाद इस टैबलेट की कीमत 71,999 रुपये है. वहीं Galaxy Tab S10 Ultra Wi-Fi के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 108,999 रुपये से घटाकर 88,999 रुपये कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च की नई वॉशिंग मशीन, AI फीचर्स से है लैस, इतने रुपये है कीमत
कस्टमर्स को 19 हजार रुपये का बैंक कैशबैक या 12 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस मिल रहा है. इन सभी ऑफर्स का फायदा उठाकर आप Galaxy Tab S10 सीरीज को सस्ते में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज में Galaxy AI फीचर्स मिलते हैं. इस सीरीज के टैबलेट में पिछले वर्जन के मुकाबले 18 परसेंट तेज CPU, 28 परसेंट बेहतर GPU और 14 परसेंट बेहतर NPU मिलता है. Galaxy Tab S10 Ultra और Tab S10+ में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.