
कौन है Abhishek Bachchan की ये ऑनस्क्रीन बेटी, जिसकी क्यूटनेस पर हार बैठेंगे दिल, 10 साल की उम्र में बनीं स्टार
AajTak
अभिषेक बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी के रोल में जमीं इवाना कौर के काम की तारीफ हो रही है. वहीं उनके क्यूट लुक्स पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि ब्रीद- इनटू द शैडोज के पहले सीजन के मुकाबले इस बार इवाना कम नजर आई हैं, पर कम समय में भी चाइल्ड स्टार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं.
वेब सीरीज ब्रीद- इनटू द शैडोज सीजन की जबरदस्त चर्चा है. पूरी सीरीज में अभिषेक बच्चन ही छाए हुए हैं. मगर ब्रीद 2 में एक प्यारी सी बच्ची भी है. जिसे आप इग्गोर नहीं कर सकेंगे. यहां बात हो रही है इवाना कौर की. जो वेब सीरीज में सिया सभरवाल का रोल प्ले कर रही हैं. ब्रीद- इनटू द शैडोज में मंझे हुए कलाकारों के बीच जिस तरह इवाना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, वो काबिलेतारीफ है.
बेहद क्यूट हैं अभिषेक की ऑनस्क्रीन बेटी
अभिषेक बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी के रोल में जमीं इवाना कौर के काम की तारीफ हो रही है. वहीं उनके क्यूट लुक्स पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि ब्रीद- इनटू द शैडोज के पहले सीजन के मुकाबले इस बार इवाना कम नजर आई हैं, पर कम समय में भी चाइल्ड स्टार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. इवाना कौर अभी 10 साल की हैं और देखें इतनी ही उम्र में वे कितनी बड़ी स्टार बन गई हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं इवाना कौर के बारे में.
कौन हैं इवाना कौर?
इवाना चाइल्ड एक्टर हैं. उनका जन्म अक्टूबर 2012 में हुआ था. इवाना का छोटा भाई भी है. वे अपने भाई के बेहद करीब हैं. उन्होंने अपना करियर बतौर चाइल्ड मॉडल शुरू किया था. वे म्यूजिक वीडियो मां में नजर आई थीं. ये म्यूजिक वीडियो 2018 में रिलीज हुआ था. इवाना ने बतौर एक्टर 2019 में आई वेब सीरीज मेड इन हैवन से डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई टीवी कमर्शियल्स में नजर आईं. चाइल्ड मैगजीन के कवर पेज पर भी इवाना दिखी हैं.
सोशल मीडिया पर फेमस हैं इवाना उन्होंने चिल्ड्रन मॉडल हंट सीजन 3 में पार्टिसिपेट किया था. वे शॉर्ट फिल्म 1000 डेज में भी नजर आई हैं. ब्रीद के अलावा इवाना का लेटेस्ट प्रोजेक्ट 'तनाव' है. इवाना इंस्टा पर एक्टिव रहती हैं. उनके 5,442 फॉलोअर्स हैं. चाइल्ड एक्टर का इंस्टा अकाउंट देखने के बाद आपका चेहरा खुशी से खिल उठेगा. क्योंकि इवाना हैं ही इतनी क्यूट. भला उनकी तारीफ किए बिना कोई कैसे ही रह सकता है. फैंस चाहते हैं वे ब्रीद के बाद इवाना को ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में देखें.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.