कौन है सुधीर सांगवान? जो Sonali Phogat को पिला रहा था MDMA ड्रग्स
AajTak
टिकटॉक स्टार और बीजेपी की नेता रही सोनाली फोगाट की मौत के मामले में उनके पीए सुधीर सांगवान की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है और वह गोवा पुलिस की रडार पर हैं. बता दें कि उनका पीए सुधीर सांगवान खुद कानून का जानकार है और उसके पास LLB की डिग्री है.
टिकटॉक स्टार और बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब इसमें उनके निजी सचिव (PA) सुधीर सांगवान की भूमिका नजर आ रही है. गोवा पुलिस सुधीर सांगवान को भी सोनाली फोगाट की मौत के मामले में संदिग्ध मान रही है. बता दें कि सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में संदिग्ध उनका पीए सुधीर सांगवान खुद कानून का जानकार है और उसके पास एलएलबी की डिग्री है. वह गोहाना बार एसोसिएशन का मेंबर है.
कुछ दिन सुधीर ने गोहाना में वकालत की, लेकिन नहीं चली. इसके बाद उसने पोल्ट्री फार्म खोला, वो भी नहीं चला. इसके बाद उनसे किसानों को पॉली हाउस में सब्सिडी दिलवाने का काम शुरू किया, जिसमें उस पर घोटाले का आरोप लगा. सांगवान पर सब्सिडी का पैसा किसानों को ना देकर खुद रख लेने का आरोप है और इस मामले में उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.
सुधीर सांगवान 2015-16 में रोहतक के सेक्टर-2 में किराये के मकान में रहता था लेकिन उसका व्यवहार अच्छा नहीं था इसलिए मकान मालिक ने सुधीर से जबरन अपना घर खाली करवाया था. उस दौरान सुधीर के साथ उसके माता-पिता के अलावा पत्नी और बेटी भी रहती थी. लेकिन बाद में मकान मालिक ने मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया और 7 महीने के अंदर मकान खाली करवा लिया.
इसके बाद 2019 में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट से मिला, लेकिन इस बीच वो क्या करता रहा और कहां था? इसकी जानकारी किसी को नहीं है. सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सुधीर का परिवार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
बता दें कि गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है, उसमें सुधीर बोतल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन वो बार-बार उसे रोक रही हैं और उस पदार्थ को पीने से बच रही हैं. अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग्स है जो सोनाली को दिया जा रहा है.
वहीं, इस मामले को लेकर सोनाली फोगाट के परिजन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिले. सोनाली के परिवारवालों ने सीबीआई जांच की मांग की है जिस पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.