कौन हैं IPS प्रेम प्रकाश? जो मुख्तार को लाने वाले हैं पंजाब से बांदा जेल
Zee News
पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी शासन ने तेजतर्रार आईपीएस अफसर और एडीजी प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश को सौंपी है.
नई दिल्ली: पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी शासन ने तेजतर्रार आईपीएस अफसर और एडीजी प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश को सौंपी है. जिनके नेतृत्व में गठित टीम सोमवार सुबह पंजाब के लिए रवाना हो गई. कुख्यात मुख्तार को पंजाब से लाकर यूपी की बांदा जेल में रखने की तैयारी है. इसलिए मिली प्रेम प्रकाश को जिम्मेदारी प्रेम प्रकाश की पुलिस महकमे में अलग पहचान है. उनके कड़क तेवर से बदमाश ही नहीं लापरवाह पुलिसकर्मी भी थर्राते हैं. दिल्ली के रहने वाले प्रेमप्रकाश 1993 बैच के आईपीएस अफसर हैं. बीटेक करने के बाद पुलिस मैनेजमेंट में भी एमडी का कोर्स कर चुके हैं. तेजतर्रार आईपीएस प्रेमप्रकाश लखनऊ, आगरा, मुरादाबाद, एनसीआर समेत कई जिलों में कप्तान रह चुके हैं. बेसिक पुलिसिंग में महारत रखने वाले एडीजी, विभाग में अपने सख्त रवैये के लिये जाने जाते हैं. बगैर किसी दबाव के निर्णय लेने और काम को अंजाम देने में उनका कोई सानी नहीं है. उनकी साफ और ईमानदार छवि की वजह से यूपी की योगी सरकार ने उनको मुख्तार को लाने की जिम्मेदारी दी है.More Related News