कौन हैं नरेश गोयल, जिन पर 538 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप, ईडी ने किया अरेस्ट
Zee News
Naresh Goyal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद नरेश गोयल को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में ले लिया गया था.
नई दिल्लीः Naresh Goyal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद नरेश गोयल को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में ले लिया गया था.