कोरोना से मचा हाहाकार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2 लाख नए मामले, 1038 की मौत
Zee News
Coronavirus in Indian: भारत में कोरोना की राफ्तार कम नहीं हो रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले 10 दिनों के अंदर कोरोना के मामले देश में डबल हो गए हैं.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MInistry of Health) के तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले में 24 घंटों में देश में 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं और 1038 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है और अब तक कोरोना से 1,73,123 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अमेरिका से ज्यादा हालत संगीन भारत में पिछले 10 दिन पहले कोरोना के दैनिक मामले एक लाख थे. यानी अब सिर्फ 10 दिन के अंदर कोरोना संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा एक लाख से 2 लाख तक पहुंच गया है. अमेरिका में पिछले साल 30 अक्टूबर को 1 लाख दैनिक मामले सामने आए थे, उसके बाद 20 नवंबर को ये आंकड़े 2 लाख को पार कर गए थे. worldometers.info वेबसाइट के अनुसार अमेरिका में 8 जनवरी को एक ही दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 9 हजार 35 मामले दर्ज किए गए थे और 58,804 लोगों की मौत हो चुकी है.More Related News