कोरोना से जंग: UP को जल्द मिल सकती है 2DG दवा, CM योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश
Zee News
DRDO के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित 2DG दवा को आपातकालीन प्रयोग की अनुमति मिली है.
लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लगातार जारी है. इसी बीच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की नई दवा 2-डीजी की पहली खेप लॉन्च की गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी सोमावर को दवा को हरी झंडी दिखा दी है. यूपी की योगी सरकार ने भी इस दवा को मंगाने की तैयारी शुरू कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दवा की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए मांग पत्र केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं. वितरण केंद्र सरकार के स्तर से होगा बता दें कि DRDO के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित 2DG दवा को आपातकालीन प्रयोग की अनुमति मिली है. सरकार के दावों के मुताबिक, यह दवा अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों की तेजी से रिकवरी में मदद करती है. इस दवा का वितरण केंद्र सरकार के स्तर से ही होगा.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?