कोरोना संकट पर PM Narendra Modi की हाईलेवल मीटिंग, गांवों में संक्रमण पर ब्रेक लगाने का दिया फॉर्मूला
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि भले ही आंकड़े अधिक आएं लेकिन राज्यों को बगैर किसी दबाव के पारदर्शिता से आंकड़े जारी करने चाहिए. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया ताकि घर-घर जाकर जांच की जा सके और निगरानी रखी जा सके.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक उच्चस्तरीय बैठक में देश में Covdi-19 की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) की समीक्षा की. इस दौरान सर्वाधिक संक्रमित क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट ( का दायरा बढ़ाने, स्थानीय स्तर पर रोकथाम की रणनीति पर काम करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच करने और वहां स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया. 'ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी न हो' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आशा और आंगनबाड़ी कर्मियों को Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी आवश्यक संसाधनों से लैस करने और ग्रामीण क्षेत्रों में Oxygen की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं.More Related News